Anushka Sharma Lashes Out At Puma: बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस बार फिर अपने गुस्से को लेकर लाइम लाइट में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 'चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress)' एक्ट्रेस ने प्रचार के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए लीडिंग ब्रांड प्यूमा (Puma Brand) की कड़ी निंदा की है.
अनुष्का ने लगाई PUMA की क्लासअनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़े ही मुखर अंदाज में हर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछली बार पति विराट कोहली की प्राइवेसी में दखल को लेकर एक फैन को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. इस बार एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करने पर एक ब्रांड की ही क्लास लगा दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए PUMA को अपनी तस्वीरें हटाने की सख्त हिदायत दे डाली है.
आपकी ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं मेरी तस्वीरें हटाइएअनुष्का ने बिना सहमति के उनकी तस्वीर पोस्ट करने के लिए स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के लिए गुस्सा हाजिर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, “अरे, प्यूमा इंडिया? मुझे यकीन है कि आप जानते हैं कि प्रचार के लिए मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल करने से पहले आपको अनुमति लेनी होगी, क्योंकि मैं आपका एंबेसडर नहीं हूं...कृपया इसे हटा लें...”
ब्रांड ने अभी तक अनुष्का की नहीं सुनीबता दें कि, प्यूमा इंडिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर ब्रांडेड कपड़े कुछ स्टार्स की फोटोज पोस्ट की थीं. इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा भी शामिल थीं. हालांकि, बैंड से तस्वीरों को हटाने की अनुष्का की अपील के बावजूद भी फोटोज प्यूमा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई दे रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा हाल में बाबिल खान और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘क़ला’ में एक कैमियो में नजर आई थीं. फिल्म के गाने ‘घोड़े पे सवार’ में अनुष्का को पसंद किया गया था. इसके अलावा अनुष्का महान भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor ने शेयर की सिजलिंग फोटोज, यूजर्स ने किया किम कर्दाशियन की सस्ती कॉपी कहकर ट्रोल