Anushka Sharma Play Date : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' के सेकंड रैप की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस बेटी वामिका (Vamika) के साथ खेलने और मस्ती करने का वक्त भी निकाल लेती है. हालही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह बेटी वामिका के साथ खेलती नजर आई. बता दें चकड़ा एक्सप्रेस क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक एनाउंस नहीं की गई है.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट की और लिखा कि मैं अपनी लिटिल गर्ल के साथ प्ले डेट पर थी और मैं स्पष्ट रूप से उससे ज्यादा खेल रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट टी शर्ट और लेवेंडर पैंट और जैकेट में एक्ट्रेस स्लाइड राइड का आनंद ले रही हैं और सुपर एक्साइटेड लग रही हैं. हालांकि वीडियो में कहीं वामिका नहीं दिखीं.
बता दें अनुष्का अक्सर बेटी वामिका के साथ वक्त बिताती हैं. इससे पहले, 11 सितंबर 2022 को अनुष्का ने अपने इंस्टा हैंडल से प्ले पार्क से एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी. कैजुअल ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद आकर्षक लग रही थीं. इस तस्वीर में भी वामिका कहीं नजर नहीं आ रही थीं.
गौरतलब है अनुष्का शर्मा ने हालही में 'चकड़ा एक्सप्रेस' की दूसरे राउंड की शूटिंग खत्म की है. जिसकी घोषणा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की. फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस को प्रोसित रॉय द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है. बता दें अनुष्का शर्मा को आखिरी बार 2018 में शाहरुख खान की जीरो में देखा गया था.