नई दिल्ली: होली पर रिलीज हुई अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' ने बॉक्स ऑफिस पर तो पहले दिन धीमी शुरुआत की है लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही अनुष्का शर्मा के लुक को लेकर सभी काफी एक्साइटेड थे. इस फिल्म के जरिए पहली बार अनुष्का का इतना खौफनाक लुक सामने आया है. इस लुक के लिए अनुष्का ने काफी मेहनत की हैं.
फिल्म मे अनुष्का को रोल के अनुसार परफेक्ट लुक देने के लिए सबसे ज्यादा काम उनके मेकअप पर किया गया है. सोशल मीडिया पर अनुष्का के लुक की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें दिखाया गया है कि फिल्म में अनुष्का को मोकअप की मदद से किस कदर ट्रांस्फॉर्म किया गया है. अनुष्का के ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का शर्मा की ये पहली फिल्म हैं. हालांकि फिल्म की शूटिंग अनुष्का ने शादी से पहले ही कर ली थी. इसके साथ ही अनुष्का के आने वाली फिल्मों की बात करें तो फिलहाल वरुण धवन के साथ फिल्म 'सुईं धागा' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के सेट से अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
इसके साथ ही अनुष्का जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख और अनुष्का के साथ कैटरीना कैफ भी दिखाई देंगी. फिल्म 'जब तक है जान' के बाद इन तीनों की तिगड़ी एक बार फिर से सभी को पर्दे पर धमाल करने के लिए तैयार है. फिल्म मे शाहरुख खान पहली बारव बौने के किरदार में नजर आने वाले हैं जो की अपने आप में काफी रोमांचित है.