International Women's Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां खासा एक्साइसेड दिखाई दीं. इस मौके पर अनुष्का शर्मा से लेकर लारा दत्ता महिलाओं पर खुलकर बात की. यहां जानिए कैसे स्टार्स ने सेलिब्रेट किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस.


अनुष्का शर्मा:
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह एक ऐसे माहौल में पली-बढ़ी हैं, जहां उन्हें उनके मन मुताबिक चीजों को करने की इजाजत थी और इसी के साथ वह उम्मीद करती हैं कि हर लड़की को उनके हिसाब से जिंदगी जीने की आजादी मिले. अनुष्का ने कहा, "मैं एक ऐसे माहौल में बड़ी हुई हूं, जहां मुझे हर वह चीज करने की इजाजत थी, जिन्हें मैं करना चाहती थी. मेरे पिता ने मुझे यह छूट दी थी. यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं हैं."


वह इमरान खान की आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के गाने 'कुड़ी नू नचने दे' के बारे में बात करती हुई कहती हैं, "यह गाना यही कहता है कि किसी लड़की को गलती करने और उसे खुद सुधरने का मौका दें, उसे अपने अंदर छिपी बातों का खुद पता लगाने दें. यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं है, वे जैसी हैं, उन्हें उस रूप में जीने की इजाजत नहीं है. उम्मीद करती हूं कि हर लड़की को उसकी जिंदगी उस ढंग से जीने का मौका मिले, जिस तरह से मैंने जिया है."



ताहिरा कश्यप:
महिला दिवस के मैके पर लेखिका, फिल्मकार ताहिरा कश्यप ने अपनी नई किताब 'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन' को जल्द लॉन्च करने की घोषणा की है. ताहिरा ने कहा, "अपनी नई किताब 'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन' की घोषणा करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. किताबों ने न सिर्फ मेरी कल्पना को, बल्कि मेरे अनुभव को भी हमेशा समृद्ध किया है.. यह किताब खास है, क्योंकि इसमें ज्यादा फिल्टर नहीं किया गया है."


'द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग अ वुमन' को इस साल के अंत तक जगरनट बुक्स द्वारा प्रकाशित किया जाएगा. जगरनट बुक्स की प्रकाशक और संस्थापक चिकी सरकार ने कहा, "ताहिरा अपनी बात रखने वाली लेखिका हैं, जो पूरी तरह से उनकी होती है."



लारा दत्ता:
अभिनेत्री लारा दत्ता भी हैं, जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. अभिनेत्री ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स के ताज से लेकर बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री बनने तक उन्होंने अपनी खास जगह बनाई है. वर्तमान में होम-मेकर बनने पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा उन्होंने अपने ब्यूटी रेंज की शुरुआत की है.


इवेंट में लारा दत्ता से सवाल किया गया कि आपने कई भूमिकाएं निभाई हैं- मॉडल, अभिनेत्री, मां, फिटनेस एक्सपर्ट और अब उद्यमी. आपको क्या लगता है, व्यक्तिगत रूप से और व्यावसायिक तौर पर विकसित होना कितना महत्वपूर्ण है? इस पर लारा ने कहा, " मेरे ख्याल से यह नई चीजों को उजागर करने की मेरी जिज्ञासा और भूख है, जो विकसित होने में मेरी मदद करती है. मैं नहीं चाहती कि मुझे महसूस हो कि मैं एक चीज में सीमित रह गई हूं. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं ब्यूटी क्वीन हूं या अभिनेत्री हूं, मैं हमेशा नई चीजों की तलाश में रहती हूं."


महिलाओं के लिए एक-दूसरे का समर्थन करना कितना मायने रखता है? इस पर बात करते हुए लारा दत्ता का कहना है, "आज के डिजिटल युग में, जब आपकी उंगलियों पर तकनीक है, मैं कहना चाहूंगी कि हर महिला के पास शक्ति है. मुझे पता है कि जब महिला दिवस आता है, तो बहुत सारे ब्रांड ढेर सारी गतिविधियां आयोजित करते हैं, लेकिन महिला उद्यमियों को समर्थन देने और उन्हें अपने जुनून के बारे में जानने के लिए एक प्रासंगिक मंच देना समय की मांग है."





कीर्ति कुल्हारी:
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने महिला दिवस पर कहा है कि वह व्यक्तिगत तौर पर पूरे साल के बजाय मात्र एक दिन महिलाओं का सम्मान करने के विचार की प्रशंसक नहीं हैं. हालांकि वह खुश हैं कि महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ी है.


कीर्ति ने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे एक दिन जश्न की बड़ी प्रशंसक नहीं हूं, जिसे पूरे साल के बजाय सिर्फ एक खास दिन के तौर पर मनाया जाता है. मेरी इच्छा है कि हम हर दिन इसे मनाना सीखें. मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा होगा अगर हम एक समाज के रूप में इन दिवसों के वास्तविक अर्थ को समझने और उन्हें अपने जीवन में लागू करने की दिशा में प्रयास करें."


कीर्ति ने महिला दिवस पर समाज को संदेश देते हुए कहा, "महिला दिवस पर मैं समाज को कहना चाहती हूं कि हालांकि कई बार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिलाएं ज्यादा कर रही हैं, लेकिन मेरा विश्वास कीजिए, वे ऐसा नहीं कर रही होती हैं. जिन चीजों से वे गुजर रही होती हैं, अगर हमें उसके बारे में पता हो, कि वह हर दिन अपने ही हक को पाने के लिए लड़ रही हैं, तो हमें उनकी हर चीज जायज लगेगी."





मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड