नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है. बीती रात श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से भारत लाया गया और आज यह पंचतत्व में विलीन हो जाएगा. श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रियाज एंटरटेनमेंट ने अपनी आने वाली फिल्म 'परी' की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी है.

अनुष्का शर्मा की 'परी' 2 मार्च को रिलीज होने जा रही हैं. रिलीज से दो दिन पहले यानी बुधवार को बॉलीवुड हस्तियों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, पर अब श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया है. फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने कहा, ''हम भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से सदमे में है. श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए और उनकी याद में 'परी' की स्पेशल स्क्रीनिंग को कैंसिल करने का फैसला किया है.''

बात अगर अनुष्का शर्मा की 'परी' की करें तो इसमें वह 'रुखसाना' नाम की भूतनी का किरदार निभाया है. यह फिल्म 2 मार्च यानी कि होली के दिन रिलीज होने जा रही है.

सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में श्रीदेवी का अंतिम दर्शन शुरू, पहुंच रहे हैं आमो-खास

'परी' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया गया था.