Anushka Sharma-Virat Kohli Son: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इसी साल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. अनुष्का ने फरवरी में बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा है. अनुष्का और विराट ने अपने दोनों बच्चों को ही सोशल मीडिया से दूर रखा हुआ है. जैसे ही अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय के नाम की अनाउंसमेंट की थी तो सोशल मीडिया पर हर जगह अकाय ही हो रहा था. जिसके बाद से हर कोई अकाय शब्द का मतलब ढूंढने में लग गया था.

अनुष्का के बेटे अकाय का नाम का मतलब गूगल पर इतना सर्च किया गया कि इसने गूगल के साल 2024 के सर्च में इसने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. अकाय का नाम का मललब मीनिंग कैटेगरी में दूसरे नंबर पर है.

ये होता है नाम का मतलबरिपोर्ट्स के मुताबिक अकाय तुर्की मूल का एक हिंदी शब्द है. यह शब्द काया से लिया गया है - जिसका अर्थ है शरीर. संस्कृत में, अकाय का अर्थ है 'कोई भी चीज़ या चीज़ जो काय' - रूप या शरीर के बिना हो.

अनुष्का और विराट की मुलाकात साल 2013 में टीवी कमर्शियल की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों एक-दूसरे के प्यार में खो गए थे लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप को सभी से छुपाकर  रखा हुआ था. इस कपल ने साल 2017 में शादी की थी. अनुष्का और विराट ने इटली में इंटीमेट शादी की थी. उसके बाद साल 2021 में पहली बार ये कपल पेरेंट्स बने थे. उन्होंने बेटी का नाम वामिका रखा था.

ऐसे की थी अकाय की नाम की अनाउंसमेंटफरवरी में बेटे अकाय के जन्म के बाद अनुष्का और विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- भरपूर खुशी और प्यार से भरे दिलों के साथ, हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है!"

ये भी पढ़ें: Sapna Singh Son Death: टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, दो दोस्त गिरफ्तार