Anurag Kashyap will Charge Fees: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी कला को किसी ना किसी फिल्ममेकर ने पहचाना. उन्हें फिल्मों में काम दिया और उन्हें अच्छे से गाइड किया. ऐसा फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी करते थे लेकिन अब डायरेक्टर ने साफतौर पर कह दिया है कि वो चैरिटी नहीं करते हैं. उनकी एक फीस है जिसे पे करें और जो सीखना है सीख सकते हैं.


अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट लिखा है जिसमें अपनी फीस चार्ज करने की बात कही है. अनुराग अब फ्री में किसी को कुछ बताने वाले नहीं हैं. कोई उन्हें उनके मुताबिक फीस देगा वो कुछ भी सीख सकता है और ये नियम आम लोगों पर भी लागू होती है.


सिखाने की क्या फीस लेंगे अनुराग कश्यप


अनुराग कश्यप ने एक लंबा पोस्ट तस्वीर के रूप में शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'और मेरा मतलब है कि फोन या डीएम मुझे बिल्कुल ना करें. पैसा दें और आपको समय मिलेगा. मैं चैरिटी नहीं चलाता हूं और मैं शॉर्टकट ढूंढने वालों से थक गया हूं.'






इस पोस्ट में लिखा है, 'मैंने न्यूकमर्स की मदद करके थक गया हूं, खासकर वो बकवास कर जाते हैं. अब मैं अपना समय किसी से भी मिलकर बर्बाद नहीं करूंगा जो सोचते हैं वो जीनियस हैं. तो अब मैं रेट लगाऊंगा. अगर कोई मुझसे 10 से 15 मिनट मिलना चाहता है तो मैं 1 लाख रुपये चार्ज करूंगा.


'अगर कोई 1 घंटे के लिए मिलना चाहता है तो 5 लाख चार्ज करूंगा. मैं लोगों से ऐसे ही मिलकर थक गया हूं. अगर आपको सच में लगता है आप ये सकते हो, तो मुझे फोन या मैसेज करो वरना दूर रहो. और सारा पैसा एडवांस में लूंगा.'


अनुराग कश्यम ने बनाई हैं कईं शानदार फिल्में
बता दें, अनुराग कश्यप एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. इन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्म बनाई है. अनुराग कश्यप किसी भी टॉपिक पर बात करने से पहले संकोच नहीं करते हैं. बेबाकी के साथ बात करते हैं और इस बार उन्होंने साफरतौर पर समझा दिया है कि ऐसे ही कोई उनसे नहीं मिल सकता.


यह भी पढ़ें: क्या हमेशा के लिए विदेश में बसने जा रहे हैं अनुष्का-विराट? बेटे अकाय के जन्म के बाद से लंदन में हैं एक्ट्रेस