नई दिल्ली: विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी पर हालातों का फायदा उठाते हुए उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर अब अनुराग कश्यप और विक्रम दोनों ने मुंबई फिल्म फेस्टिवल बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. अनुराग कश्यप ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी. अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हालिया वाकयों के मद्देनजर मैंने मामी के बोर्ड मेंबर के पद से इस्तीफा दे रहा हूं, जब तक कि ये साफ नहीं हो जाता कि यौन शोषण के मामले पर मैंने चुप्पी साधी हुई थी या नहीं. इसी के साथ मैं इन आरोपों से इंकार करता हूं जिनमें कहा जा रहा है कि मैंने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया. मैं इससे ज्यादा सफाई नहीं दे सकता क्योंकि आप समझेंगे नहीं.'' इस बोर्ड में सिद्धार्थ रॉय कपूर, किरन राव, अनुपमा चोपड़ा, जोया अख्तर, रोहन सिप्पी जैसे कई नामी लोग शामिल हैं. बता दें कि फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व इंप्लाई ने विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसके बाद फैंटम फिल्म्स को बंद कर दिया गया.