मुंबई: लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विरोधियों के निशाने पर आ गए. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पश्चिम बंगाल में बड़ा झटका लगा. जिसके बाद कहा गया कि इन दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के सामने इस्तीफे की पेशकश की. लेकिन बाद में ये खबर आई कि इन दोनों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए. अब फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने इन दोनों नेताओं पर ट्वीट कर तंज कसा है.
अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा, "ममता दीदी इस्तीफा देना चाहती थीं, लेकिन पार्टी ने प्रस्ताव ठुकरा दिया. राहुल गांधी इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने प्रस्ताव ठुकरा दिया. यकीन मानिए हम मूर्खों की तरह अभिनय करना चाहते थे, लेकिन हमारी बुद्धिमत्ता ने इसे अस्वीकार कर दिया. मैं यह ट्वीट नहीं करना चाहता था, लेकिन ट्विटेरेटी ने मेरा इरादा खारिज कर दिया.
बता दें कि कल लोकसभा चुनाव में हार के बाद आत्ममंथन के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक की गई थी. जिसके बाद खबर आई कि इस बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) ने इस्तीफा ठुकरा दिया. कुछ इसी तरह का घटना क्रम बंगाल में भी हुआ, जहां ममता बनर्जी ने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उनकी पार्टी ने इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वह 52 सीटों पर सिमट गई है. 2014 के चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली पार्टी को इस बार बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
यह भी देखें: