Anurag Kashyap Shared Cryptic Post: अनुराग कश्यप आधुनिक भारतीय सिनेमा की दुनिया की ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपने अनूठे निर्देशन के चलते कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर सेक्रेड गेम्स तक वह लगातार चर्चा का विषय रहे हैं. अनुराग कश्यप अपने विवादित व्यूज के चलते भी सुर्खियों में बने रहते हैं. आज यानि गुरुवार को अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया, जिसके बाद वह लगातार खबरों में हैं. चलिए देखते हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या लिखा. 

अनुराग कश्यप की पोस्टआज सुबह अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसके बाद से लोग हैरान हो रहे हैं कि आखिर चल क्या रहा है. अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक टेक्स्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में लिखा है, ‘इस दुनिया में अच्छा बनकर घंटा कुछ मिलने वाला है. अब, अगर मुझे बुरा आदमी बनना पड़े, तो बनो’. अब अनुराग कश्यप की यह पोस्ट उनके कुछ फैंस को तो पसंद आ रही है. 

पोस्ट पर क्या बोले यूजर्सपोस्ट पर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, अनुराग कश्यप की ये मूड स्विंग पोस्ट मेरा पसंदीदा जॉनर है. वहीं दूसरे ने लिखा, अनुराग कश्यप फायर. एक और शख्स ने गैंग्स ऑफ वासेपुर का डायलॉग शेयर कर दिया. उसने लिखा, ‘फैजल से उसकी मां ने पूछा, कब खौलेगा रे तेरा खून’. एक फैन ने कहा, मुझे डाउट है कि आप कभी बुरे आदमी बन सकते हैं. आप बहुत अच्छे और दयालु हैं और हम आपसे प्यार करते हैं.  

जब न्यूकमर्स पर अनुराग कश्यप ने दिया बयानबता दें कि कुछ वक्त पहले अनुराग कश्यप ने कहा था कि वह न्यूकमर्स पर अपना समय बर्बाद करके थक गए हैं. अब जो लोग उनसे मिलना चाहते हैं, वो उनसे पैसे लेंगे. उन्होंने लोगों से मिलने के लिए रेट का भी खुलासा किया था. अनुराग कश्यप ने कहा था, ‘मैंने नए लोगों की मदद करने की कोशिश में बहुत समय बर्बाद किया और ज्यादातर औसत दर्जे के काम ही किए. इसलिए अब से मैं उन लोगों से मिलने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता जो सोचते हैं कि वे क्रिएटिव हैं. अब मेरे रेट डिसाइड होंगे’. 

एक घंटे के पांच लाख करेंगे चार्जअनुराग कश्यप ने आगे कहा था, ‘अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट के लिए मिलना चाहता है तो 1 लाख रुपये, आधे घंटे के लिए दो लाख और 1 घंटे के लिए पांच लाख रुपये चार्ज करूंगा. मैं लोगों से मिलकर समय बर्बाद करके थक गया हूं. अगर आपको वाकई लगता है कि आप ये पैसे दे सकते हैं, तो मुझे कॉल करें नहीं तो दूर रहें, और इन सबका भुगतान पहले ही किया जाएगा’.

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor जानबूझ कर टाइट कपड़ों में दिखना चाहती हैं? एक्ट्रेस ने खोले राज