Anurag Kashyap Afraid Of Working With Shahrukh Khan: अनुराग कश्यप एक अलग अप्रोच वाली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर बोल्ड विषयों पर फिल्म बनाते हैं और फैंस उनको बहुत पसंद करते है. उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर और बॉम्बे वेलवेट जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. निर्देशक फिल्मों के अलावा सामाजिक विषयों पर भी खुलकर बोलते नजर आते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शाहरुख खान और उनके मैसिव फैन बेस पर खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने शाहरुख के साथ काम न करने के लिए किंग खान के फैंस को दोषी ठहराया है.
शाहरुख के जबरा फैन हैं अनुराग कश्यपअनुराग कश्यप ने अपने करियर में मनोज बाजपेयी से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कई सितारों के साथ काम किया है. लेकिन आज तक उन्होंने शाहरुख खान को लेकर एक भी फिल्म नहीं बनाई है. भले ही अनुराग कश्यप शाहरुख खान के जबरा फैन हैं, लेकिन वह किसी भी फिल्म में उनको डायरेक्ट नहीं कर पाए हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने ह्यूमंस ऑफ सिनेमा को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने आजतक किंग खान के साथ काम क्यों नहीं किया है और शाहरुख की कौन सी फिल्में उनकी फेवरेट हैं.
शाहरुख की इस बात से लगता है डरअनुराग कश्यप ने कहा कि मुझे उनकी ‘चक दे इंडिया’ और ‘कभी हां कभी ना’ बहुत पसंद है. शुरुआती दौर में शाहरुख के साथ सभी ने काम किया है, लेकिन अब उनके साथ फिल्म बनाना नामुमकिन है. मैं शाहरुख को बहुत पसंद करता हूं. मैंने एकबार उनके साथ फिल्म बनाने की ख्वाहिश जताई थी, लेकिन मुझे उनके फैंस से बहुत डर लगता है. अनुराग कश्यप का कहना है कि उनको बड़े स्टार्स के फैंस से बहुत डर लगता है.
शाहरुख का स्टारडम संभालना मेरे बस की बात नहींबड़े स्टार्स को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, ‘फैंस की वजह से एक्टर्स टाइपकास्ट हो जाते हैं, क्योंकि फैंस उनसे बार-बार वही चीजें चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो फैंस उसे पसंद नहीं करते हैं. इसलिए एक्टर्स भी नई चीजें करने से डरते रहते हैं. इसीलिए मैं भी डरा हुआ हूं कि मैं जो फिल्म बनाना चाहूंगा तो वह सिर्फ फैंस के लिए नहीं होगी. इसके दुष्परिणाम जो होते हैं, वह बहुत भारी पड़ते हैं. इसलिए शाहरुख के स्टारडम को संभालना मेरे बस की बात नहीं है. अगर उनकी फिल्म ‘फैन’ चलती तो मैं कह सकता था कि हां मेरे अंदर भी उनके साथ काम करने की हिम्मत है’.
अनुराग कश्यप की फिल्मेंइस इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने आगे कहा, हमारे देश में हीरो को भगवान माना जाता है. अगर हॉलीवुड में आयरन मैन और अन्य सुपरहीरो हैं तो हमारे पास भी शाहरुख और सलमान हैं. अनुराग कश्यप ने हिंदी सिनेमा में देव-डी, गुलाल और मुक्केबाज जैस कई कल्ट क्लासिक फिल्में दी हैं.