फिल्म मेकर अनुराग कश्यप उन सेलेब्रिटीज में से हैं जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अक्सर ही वो समाजिक मुद्दों पर ट्वीट के जरिए अपना रिएक्शन देते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने CAA को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर भी किया. अब अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट के जरिए दावा किया है कि भारी संख्या में उनके ट्विटर फॉलोअर्स को कम कर दिया गया है. इस ट्वीट में अनुराग कश्यप ने ट्विटर इंडिया को अपने निशाने पर लिया है.

दरअसल, अनुराग कश्यप के पहले 5 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स से वहीं अब उनके अकाउंट पर नजर डाले को महज 76.3 हजार फॉलोअर्स नजर आते हैं. इसी मामले की शिकायत करने के लिए अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, "और ट्विटर इंडिया ने मेरे फॉलोवर्स को काफी कम कर दिए हैं".

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने अनुराग कश्यप के पहले फॉलोअर्स की संख्या का स्क्रीशॉट और अब के फॉलोअर्स की संख्या का स्क्रीशॉट भी शेयर किया है. अनुराग को इस मामले में अपने फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है. कुछ यूजर्स ने ट्वीट के जरिए बताया कि वो अनुराग कश्यप को फॉलो करते थे लेकिन अपने आप अनफॉलो हो गए हैं.

आपको बता दें कि अनुराग कश्यप ने काफी समय बाद ट्विटर पर वापसी की है. बेटी को धमकी मिलने के बाद अनुराग कश्यप ने ट्विटर से खुद को हटा लिया था. वहीं वापसी के बाद अब एक बार फिर से ट्विटर ने उनके साथ विवाद खड़ा कर दिया है.

मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड