Aaliyah Kashyap Shane Gregoire Video: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अपने बोल्डनेस को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में, आलिया ने अपने प्रशंसकों को शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ अपनी डेट नाइट की एक झलक दिखाई है. आलिया अनुराग और उनकी पूर्व पत्नी, फिल्म संपादक आरती बजाज (Aarti Bajaj) की बेटी हैं. 


बॉयफ्रेंड संग सामने आया आलिया का ये वीडियो:


वीडियो को शेयर करते हुए आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने लिखा, 'डेट नाइट: रॉक, पेपर, सीजर्स एडिशन. आलिया के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप सभी ने शुरुआत में एक-दूसरे को देखे बिना भी बेहद क्यूट चेहरे बनाए हैं.' जबकि एक ने कहा, 'अब तक की सबसे प्यारी जोड़ी.' कुछ और फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजीस भी भेजी है. 






 


फिल्म इंडस्ट्री ने नहीं रखना चाहती आलिया कदम:


आलिया (Aaliyah Kashyap) फिलहाल मुंबई में हैं और हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं. कुछ दिनों पहले आलिया ने कहा था कि वो फैशन मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का आलिया का कोई इरादा नहीं है. यूट्यूब पर उनका एक चैनल है जिस पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. इस चैनल पर उनकी बॉयफ्रेंड के साथ भी कई वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगी. इसके अलावा खुशी कपूर जोकि आलिया की काफी अच्छी दोस्त हैं उनके साथ भी आलिया की कई वीडियो इस चैनल पर मौजूद हैं.  


आपको बता दें आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) काफी समय से शेन को डेट कर रही हैं. अपने एक व्लॉग में उन्होंने बताया था कि एक डेटिंग ऐप पर शेन से उनकी मुलाकात हुई थी और तभी से दोनों रिलेशनशिप में हैं. 


ये भी पढ़ें: 


VIDEO: 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग शुरू होने से पहले Shivangi Joshi पर ये किसने कर दिया अटैक, बीच बचाव के लिए पहुंचे रोहित शेट्टी


Neha Kakkar Birthday: कभी इंडियन आइडल के ऑडिशन में हो गई थी रिजेक्ट बाद में बनीं शो की जज, जानें उनकी सक्सेस स्टोरी