Anurag Kashyap Mainstream Indian Cinema: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप इन दिनों काफी चर्चा में हैं. फिल्म मेकर ने मेनस्ट्रीम भारतीय सिनेमा पर दो-टूक जवाब देकर सनसनी मचा दी है. एक सवाल के जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा कि, 'अब हिंदी फिल्में हॉलीवुड की सस्ती कॉपी जैसी बनने लगी हैं. 


हिंदी फिल्में अब ओरिजनल नहीं रहीं
अनुराग कश्यप से जब सवाल पूछा गया कि, क्या भारतीय सिनेमा पर दुनिया भर के दर्शकों के नजरिये में कोई में बदलाव आया है..? इस पर अनुराग ने कहा कि 'किसी भी तरह की मौलिकता, जो उनके लिए मौलिक (ओरिजनल) है, उन पर प्रभाव डालती है..' अनुराग ने यह भी कहा कि मुख्यधारा की हिंदी फिल्में 'ओरिजनल होना बंद हो गई..'


नाटू-नाटू की जमकर की तारीफ
न्यूज 18 की वेबसाइट शोशा ( Showsha) के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने फिल्म निर्माता एसएस राजामौली और उनकी फिल्म RRR की जमकर तारीफ की. फिल्म के गीत नाटू-नाटू (Natu-Natu) के बारे में बात करते हुए अनुराग ने कहा कि इसे निभाना 'अविश्वसनीय' रूप से मुश्किल रहा होगा. राजामौली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के गाने को फिल्माने के लिए 'नजरिया, हिम्मत और स्टील वाली नसों' की जरूर चाहिए होगी." 


हॉलीवुड की सस्ती कॉपी हैं बॉलीवुड फिल्में
अनुराग ने आगे कहा, "मुझे भारतीय फिल्में बहुत पसंद हैं, लेकिन उन्हें एक तरह की फिल्में पसंद हैं. एक वक्त था जब भारतीय फिल्में दुनिया भर में रिलीज होती थीं, आवारा, डिस्को डांसर, हर कोई जिमी जिमी गाता था. आप अफ्रीका जाएं, आप अरब देशों में जाएं, भारत में मुख्यधारा की फिल्मों का गजब क्रेज रहा है. कहीं न कहीं हमारी मुख्यधारा के भीतर, हमने मूल (ओरिजनल) होना बंद कर दिया. हमारी मेनस्ट्रीम फिल्में अब हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों या कुछ और की सस्ती कॉपी बनने लगी हैं."


साउथ फिल्मों में बचा है भारत
साउथ फिल्मों पर बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि, साउथ फिल्में अभी भी जमीनी हैं, वे अभी भी भारतीय फिल्मों की तरह दिखती हैं. बहुत सारी हिंदी फिल्में भारतीय फिल्मों की तरह नहीं दिखती है, इसे भारत में शूट भी नहीं किया गया है. यह भारत के बारे में भी नहीं है, यही वजह है कि आरआरआर जैसी फिल्म ने सबकों चौंका दिया और यह विदेशों में भी हिट हुई."


यह भी पढ़ें- Ask SRK: 'सलमान खान के साथ छइया-छइया भी कर लेते', यूजर की बात पर शाहरुख ने जवाब देकर लूटी महफिल