Kangana Ranaut: कंगना रनौत के फिल्म इंडस्ट्री में 17 साल पूरे हो चुके हैं. बॉलीवुड क्वीन ने इस खास मौके पर डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ अपनी पुरानी यादें शेयर की हैं. अनुराग बासु के साथ एक पिक्चर शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि कैसे अनुराग लाइफ इन मेट्रो की शूटिंग के दौरान उन्हें इंस्ट्रक्शन दिया करते थे.


कंगना ने अनुराग बासु के साथ शेयर की पिक्चर
कंगना रनौत इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब शनिवार रात कंगना ने अपनी फिल्म मेट्रो लाइफ के 17 साल पूरे होने पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी के साथ कंगना ने एक पिक्चर भी शेयर की. जिसमें वो अनुराग बासु के साथ सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. इस पिक्चर में कंगना ब्लैक ड्रेस में पोनीटेल बांधे सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके सामने बैठे अनुराग बासु उन्हें कुछ समझाते नजर आ रहे हैं.




कंगना को क्यों चुप कर देते थे अनुराग
इस इंस्टा स्टोरी में कंगना ने अनुराग वासु को टैग करते हुए लिखा, '17 साल पहले 28 अप्रैल 2006 को मुझे लॉन्च करने वाले इस पागल जीनियस अनुराग वासु को धन्यवाद, ये मेट्रो सेट (2006) में उनकी और मेरी एक तस्वीर है, इस तरह उन्होंने मुझे ट्रेनिंग दी.... 'तू चुप कर' ट्रेनिंग के दौरान उनका फेवरेट डायलॉग है... हा हा आई लव यू अनु... हर चीज के लिए धन्यवाद. उन्होंने ये भी कहा, "मुझे बताया गया था कि अभिनेत्रियों की 4-5 साल की शेल्फ लाइफ होती है... खैर, मैंने कल फिल्म के 17 साल पूरे कर लिए हैं...'


लाइफ इन मेट्रो में नजर आई थी बड़ी स्टार कास्ट
लाइफ इन ए मेट्रो (2007) अनुराग बसु द्वारा निर्देशित एक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कंगना के अलावा धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा और शरमन जोशी भी लीड रोल प्ले करते नजर आए थे. बता दें कंगना ने 2006 में आई थ्रिलर गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.


यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Skin Care: टैनिंग से बचाव के लिए क्या करते हैं रणबीर कपूर? आलिया भट्ट की इस बात को रुटिन में नहीं कर पा रहे शामिल