Anupam-Kartik Photo : इस बात में कई दो राय नहीं है कि ये साल हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड फिल्मों के लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हो रहा है. आधे से ज्यादा साल बीत चुका है और एक दो फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो अब तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. बात करें इस साल की अब तक की सबसे अच्छी कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की तो ज़हन में तीन नाम आते हैं. आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' और अनुपम खेर की ' द कश्मीर फाइल्स'.
ये वो फिल्में हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई और पर्दे पर अच्छी खासी कमाई की. फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने पर अब तक कई स्टार्स का बयान आ चुका है, अब इसी बीच अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'वक्त बदल गया है, लोगों का टेस्ट बदल गया है'.
कार्तिक के साथ शेयर की फोटोदरअसल, अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन के साथ दो फोटोज़ शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों के चेहरे पर एक लंबी मुस्कान नज़र आ रही है. फोटोज़ शेयर करते हुए अनुपम ने खुद को और कार्तिक को सुपरस्टार कहा है. एक्टर ने फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सुपरस्टार: क्योंकि एक अभिनेता (चाहें वो कितना भी अच्छा क्यों न हो) को #सुपरस्टार कहने का पैमाना उनकी फिल्मों द्वारा की गई कमाई पर निर्भर करता है तो मैं आप सभी के साथ दो सुपरस्टार की एक तस्वीर शेयर कर रहा हूं. कम से कम इस साल मेरे लिए! मेरी फिल्म #KashmirFiles ने दुनिया भर में 350 करोड़ कमाए और कार्तिक आर्यन की #BhoolBhulaiyaa2 ने लगभग 250 करोड़ कमाए.
'लोगों का टेस्ट बदल रहा है'''समय बदल रहा है और दर्शकों की पसंद और व्यवस्था भी बदल रही है. किसने सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब #KashmirFiles जैसी मेरी फिल्म 350 करोड़ का बिजनेस करेगी. अच्छा मंथन है! मैं बदलाव का स्वागत करता हूं. आशा है आप सब भी करेंगे! हाल ही में #कार्तिक से मिलकर बहुत खुशी हुई. वो यहां लंबे समय तक रहने वाले हैं. एक अभिनेता और एक सुपरस्टार दोनों के रूप में. मैं तो लगभग पिछले 40 से दौड़ रहा हूं और भी बहुत साल अभी दौड़ना है और कार्तिक जैसे नौजवानों के साथ कम्पीट करना है! जय हो!!😎😍 #KuchBhiHoSaktaHsi #SelfPraise #Truth #Tourney #MagicOfCinema''
'अचानक हिन्दू जाग उठे'- Lal Singh Chaddha के बायकॉट पर मुकेश खन्ना ने दिया ऐसा बयान, हो रही है चर्चा