Anupam Kher On Pulwama Attack Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर (Anupam Kher) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. इंडस्ट्री के सबसे बड़े देशभक्त एक्टर की अगर बात की जाए तो उसमें अनुपम खेर का नाम जरूर शामिल होता है. ऐसे में आज 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack)  में शहीद हुए भारतीय सेना के जबांजों की शहादत को भला अनुपम कैसे न याद करते. पुलवामा अटैक की चौथी वर्षी (Pulwama Attack Anniversary) के मौके पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर इन शहीदों को सलामी दी है. 


अनुपम खेर ने शहीदों को किया नमन


साल 2019 में 14 फरवरी यानी आज के ही दिन पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर आतंकी हमला किया गया, जिसमें सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. देश इन वीर जवानों की शहादत को हर साल आज के दिन याद करता है और उन्हें श्रंद्धाजलि देता है. इस मौके पर अब बॉलीवुड के दमदार एक्टर अनुपम खेर ने भी पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर पर हैंडल पर खास नोट में लिखा है. अपने इस ट्वीट में अनुपम ने लिखा है कि- 'मेरी सांसों में, मेरे लहू में, मेरे बदन में रहा, मेरा देश हर वक्त मेरे जहन में रहा, मैं मरा तो अंदाज भी इतना गजब था कि तब भी ये तिरंगा मेरे कफन में रहा. जय हिंद भारतीय सैनिक!'






शहीदों को अनुपम ने दी श्रद्धांजलि 


इस खास मैसेज के साथ ही अनुपम खेर (Anupam Kher) ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने इस ट्वीट में लिखा है कि- पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए सभी वीर योद्धाओं को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि और नमन, जय हिंद की सेना. इस तरह से अनुपम खेर ने इन शहीद सैनिकों को याद कर देशभक्ति की मिसाल कायम की है. इससे पहले भी अनुपम खेर ये साबित कर चुके हैं कि एक सच्चे देशभक्त के तौर पर उनका कोई मुकाबला नहीं है. 


यह भी पढ़ें- Shiamak Davar ने SRK और सलमान खान के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- 'एक फ्रेम में 3 लीजेंड'