Anupam Kher: हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) के कैंसर की खबर को लेकर अनुपम खेर ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी. खुले मिजाज के अनुपम खेर का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द सिग्नेचर' के को स्टार एक्टर रणवीर शोरे (Ranvir Shorey) को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. इस गिफ्ट को रणवीर ने अपना जिगर का टुकड़ा बताया है.
अनुपम खेर ने रणवीर शोरे को दिया खास गिफ्ट
दरअसल इन दिनों अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म द सिग्नेचर की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इस दौरान अनुपम फिल्म के शूटिंग सेट से कई शानदार वीडियो भी पोस्ट कर चुके हैं. इस बीच अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर ने एक्टर रणवीर शोरे को आईफोन 13 गिफ्ट किया है. इस गिफ्ट को पाने के बाद रणवीर काफी खुश नजर आ रहे हैं और अनुपम खेर को धन्यवाद कह रहे हैं. वहीं अनुपम खेर ने भी इस वीडियो के कैप्शन के जरिए रणवीर का स्पेशल पर्सन बताते हुए उन्हें शुक्रिया बोला है.
'द सिग्ननेचर' अनुपम खेर की 525वीं फिल्म
गौरतलब है कि अनुपम खेर हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे मंजे हुए अभिनेता हैं. हाल ही बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर के 38 साल पूरे करने वाले अनुपम खेर जल्द ही अपनी 525वीं फिल्म 'द सिग्नेचर' (The Signature) में नजर आने वाले हैं. मालूम हो कि इस फिल्म में रणवीर शोरे और अनुपम खेर के अलावा एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी अहम किरादर में मौजूद हैं. मालूम हो कि 'द सिग्नेचर' की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है.
जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Shahrukh Khan के साथ हो गया था बड़ा हादसा, बाल-बाल बची थी जान