Anupam Kher Vanshika Kaushik Video: मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक कुछ दिनों पहले इस दुनिया को छोड़कर चले गए. इस घटना ने उनके परिवार को झकझोक कर रख दिया है. हालांकि, अनुपम खेर अपने करीबी दोस्त सतीश कौशिक की बेटी वंशिका को इस दुख से बाहर निकालने में पूरी कोशिश कर रहे हैं. अनुपम खेर ने वंशिका के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस को बहुत प्यार मिल रहा है. 


वंशिका ने अनुपम खेर के साथ बनाई रील


सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अनुपम खेर के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए वंशिका ने एक बार अपने पिता सतीश कौशिक को याद किया है और साथ ही उन्होंने दिवंगत एक्टर को अच्छा डांसर बताया है.






अनुपम अंकल से बेहतर डांसर थे पापा


वंशिका ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अनुपम खेर के साथ मेरी पहली रील. उन्हें वास्तव में थोड़ा और रिहर्सल करने की जरूरत है, क्योंकि उनकी तुलना में पापा एक बेहतर डांसर थे. इतनी कोशिश करने के लिए अनुपम अंकल को थैंक्यू. लव यू'. अनुपम खेर और वंशिका कौशिक के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और अनुपम खेर को सतीश कौशिक का सच्चा दोस्त बता रहे हैं. 


फूट-फूटकर रोए थे अनुपम खेर और अनिल कपूर


कुछ दिनों पहले सतीश कौशिक की 67वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई थी. इस खास मौके पर अनुपम खेर ने अपने करीबी दोस्त की याद में एक म्यूजिकल नाइट इवेंट का आयोजन किया. इस प्रोग्राम में अनिल कपूर समेत सतीश कौशिक के कई करीबी दोस्त शामिल हुए. इवेंट के दौरान अनिल कपूर और अनुपम खेर अपने आंसू नहीं रोक पाए और सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे. 


गौरतलब है कि सतीश कौशिक का 9 मार्च, 2023 को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. वह 66 साल के थे. उनके अंतिम संस्कार में अनुपम खेर समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए थे.


यह भी पढ़ें-Prakash Raj से लेकर Shahid Kapoor तक, ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक तो सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस