फिल्म 'आर्टिकल 15' के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने असहिष्णुता पर शाहरुख खान और आमिर खान के पांच साल पुराने विचारों को उचित ठहराते हुए कहा है कि दोनों सुपरस्टार बिल्कुल सही थे. सिन्हा ने ट्वीट किया, "क्या आपको याद है कि पांच साल पहले, भारत के केवल दो सुपरस्टारों ने एक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी और कोई भी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ, कोई नहीं. वे सितारे कोई और नहीं, बल्कि शाहरुख खान और आमिर खान थे और वह शब्द था 'असहिष्णुता'. आज लगता है कि वे बिल्कुल सही थे."


विवाद तब खड़ा हुआ था, जब 2015 में पहले आमिर और फिर शाहरुख ने देश में असहिष्णुता की बढ़ती संस्कृति के बारे में बात की. उन्होंने धार्मिक असहिष्णुता के साथ-साथ हर तरह की असहिष्णुता का जिक्र किया था. उन दिनों अपने बयानों के कारण दोनों की काफी विवादों में आ गए थे.





इसके साथ ही आपको बता दें कि अनुभव सिन्हा ने हाल ही में जेएनयू पहुंचीं दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है. फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने भी दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में ट्वीट किया. अनुभव सिन्हा ने लिखा, "मैं कहता हूं महिलाएं बहुत मजबूत होती हैं. हमें उनका आदर करना चाहिए."


बता दें कि इन दिनों CAA, NRC और अब जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर जहां पूरा देश समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक हर जगह विरोध कर रहे हैं. वहीं ऐसे में फैंस को शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े स्टार्स की चुप्पी खल रही है.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड