फिल्मकार अनुभव सिन्हा द्वारा मंगलवार को बॉलीवुड से इस्तीफा देने की बात कही थी. जिसके बाद सिनेमाप्रेमी इस बात को लेकर अनुमान जताने में लगे हैं कि शायद अब वह फिल्में बनाना बंद कर देंगे. लेकिन अब इस पर सफाई देते हुए सिन्हा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड के साथ अपना रिश्ता खत्म किया है, सिनेमा के साथ नहीं.


उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "बेशक मैं फिल्में बनाऊंगा, बल्कि ज्यादा ही बनाऊंगा, लेकिन मैं नाटकीय रूप से अपनी योजनाओं को बदल रहा हूं जिसमें बेकार की बातें यथासंभव कम होंगी. आने वाले समय में आपको और जानकारी दूंगा."





हालांकि अपने इस दूसरे ट्वीट के बाद अनुभव सिन्हा ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. उनके ट्वीट्स को लेक कई यूजर्स ने मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया. एक यूजर ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, किसे परवाह है कि आप क्या कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, तुम्हारे झूठों पर कोई विश्वास नहीं कर रहा, सिंपथि के लिए ये सब ड्रामा मत करो, सुधर जाओ भाई साहब, अपने फायदे के लिए बड़े बॉलीवुड सेलेब्स की चमचागिरी मत करो.



मंगलवार को उन्होंने इंडस्ट्री की वर्तमान स्थिति का हवाला देते हुए बॉलीवुड से अपने इस्तीफा देने की बात कही थी. उन्होंने कहा था, "बस काफी हो गया!!! मैं बॉलीवुड से इस्तीफा देता हूं. इसका चाहें कोई भी मतलब हो."


हालांकि इस सब के बीच फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि वो फिल्में तो बनाएंगे लेकिन अपने साथ वो बॉलीवुड नहीं जोड़ना चाहते. बॉलीवुड में आर्ट कम और बिजनेस ज्यादा नजर आता है.