Annu Kapoor Birthday Special: अन्नू कपूर इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एक्टर, होस्ट, आरजे और कॉमेडियन के तौर पर खुद को साबित किया है. अन्नू कपूर ऐसे एक्टर हैं जो किसी भी रोल में आसानी से फिट हो जाते हैं. अन्नू कपूर आज बड़े स्टार हैं लेकिन इस नेम-फेम के लिए उन्होंने खूब पापड़ बेले हैं. 

ऐसी रही अन्नू कपूर की जर्नी

अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 को हुआ था. उन्होंने 1970s में अपनी करियर जर्नी शुरू की थी. उन्होंने 1979 में स्टेज एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म रुका हुआ फैसला (1984) में मिली. इस फिल्म में अन्नू कपूर छा गए थे. अन्नू कपूर की पहली फिल्म 1983 में आई मंडी थी. अन्नू कपूर ने सालों साल अपनी एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन किया.

अन्नू कपूर ने बेची थी चाय

लेकिन क्या आपको पता है कि अन्नू कपूर ने ये सब पाने के लिए कितनी मेहनत की है. अन्नू कपूर शुरुआत में IAS ऑफिसर बनना चाहते थे. लेकिन वो एक्टिंग में आ गए और वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. फाइनेंशियल स्ट्रगल की वजह से उन्होंने चाय बेची. लेकिन उसमें वो कामयाब नहीं हुए. उन्होंने लॉटरी टिकट भी बेचे थे. कपूर की जिंदगी तब बदली जब उन्होंने NSD में एडमिशन लिया था. 

अब अन्नू कपूर बड़े स्टार बन गए हैं. कई रिपोर्ट्स हैं कि अन्नू कपू अब 170 करोड़ के मालिक हैं. हालांकि, उनकी नेटवर्थ को लेकर ऑफिशियल आंकड़े नहीं है. बता दें कि अन्नू कपूर ने अपने करियर में ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल 2, जॉली एलएलबी 2 जैसी तमाम फिल्में की. अन्नू कपूर ने रियलिटी शो अंताक्षरी होस्ट किया, जो कि काफी चर्चा में रहा. उन्हें अब जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Baby John OTT Release: वरुण धवन की 'बेबी जॉन' ओटीटी पर हुई रिलीज, जानें- कहां देख सकते हैं ये एक्शन थ्रिलर फिल्म