Ankita Lokhande Vicky Jain Wedding: वेडिंग सीजन है तो केवल कैटरीना और विक्की ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के कुछ और सितारे भी जल्द शादी करने जा रहे हैं. इनमें एक नाम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का भी है. जो जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. हाल ही में घर में पूजा रखी गई थी और इसी के साथ शुरू हो गई है शादी की रस्में भी. 

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें प्री वेडिंग सेरेमनी की खूबसूरत झलक दिख रही है. इस रस्म में अंकिता लोखंडे घर पर विक्की जैन संग पूजा करती दिख रही हैं. इस रस्म से ये भी साफ है कि ये शादी मराठी रीति रिवाजों के अनुसार होगी. वहीं अंकिता और विक्की दोनों ही इस वीडियो में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. 

कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों का वेडिंग कार्ड भी सामने आया है. इस कार्ड के जरिए फैंस अंकिता लोखंडे की शादी की तारीख जानने के लिए काफी उत्सुक थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. क्योंकि हाल ही में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अंकिता लोखंडे की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया था लेकिन उन्होंने बड़ी ही चालाकी से शादी की तारीख को छिपा लिया.

उन्होंने कार्ड के जिस हिस्से की झलक दिखाई उसमें दिसंबर, 2021 लिखा था, लेकिन तारीख नहीं लिखी थी. हालांकि, कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते अंकिता विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी. शादी मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में होने जा रही है, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल होंगे.

फिलहाल अंकिता और विक्की का पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है. सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की जिंदगी में विक्की ने कदम रखा था. पिछले साल भी दोनों की शादी की खबर खूब जोरों पर थी. लेकिन अब फाइनली दोनों शादी करने जा रहे हैं.     

ये भी पढ़ेंः

Ankita Lokhande Wedding: अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में शुरू, फैंस को याद आए 'Pavitra Rishta' के अर्चना-मानव, सुशांत की याद में डूबे फैंस