Anjala Zaveri Unknown Facts: 90 के दशक का गाना 'तेरी जवानी मस्त-मस्त है' जबर्दस्त हिट हुआ था. फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के इस गाने का नाम लेते ही सबसे पहले अंजला जावेरी की तस्वीर जेहन में आती है. इस गाने से वह रातोंरात फेमस हो गई थीं. उन्हें उस जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री माना जाता था. घुंघराले बाल और चेहरे पर मासूमियत की वजह से उन्हें नेचुरल ब्यूटी भी कहा जाता था. आज उनके जन्मदिन पर आइए आपको अभिनेत्री से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
बचपन से था फिल्मों का शौक
अंजला का जन्म 20 अप्रैल 1972 के दिन लंदन के पोर्ट्समाउथ में एक गुजराती परिवार में हुआ था. बचपन में अंजला पढ़ाई में काफी तेज थीं, लेकिन फिल्मों के लिए भी उनके अंदर काफी ज्यादा दीवानगी थी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद बताया था कि जब वह छोटी थीं तो एक पाकिस्तानी की दुकान से कैसेट खरीदकर फिल्में देखती थीं. चूंकि अंजला के पिता भारतीय थे, इस वजह से वह हर चार-पांच साल में परिवार के साथ एक बार इंडिया जरूर आते थे.
विनोद खन्ना ने दिया ब्रेक
अभिनेत्री ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. उन्हें यह मौका मशहूर एक्टर विनोद खन्ना ने दिया. दरअसल, विनोद उन दिनों अपने बेटे अक्षय खन्ना को लॉन्च करने के लिए 'हिमालय पुत्र' बना रहे थे. इस फिल्म के लिए उन्हें अभिनेत्री की तलाश थी. उनकी यह तलाश अंजला पर आकर खत्म हुई. 'हिमालय पुत्र' साल 1997 में रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद अंजला ने साउथ का रुख कर लिया. उन्होंने नागार्जुन, नंदामुरी बालाकृष्णा, सुदीप और ममूटी जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम किया.
इस गाने से हुई थीं मशहूर
कुछ समय बाद उन्हे दोबारा हिंदी फिल्में ऑफर हुईं, जिनमें 'बुलंदी' और 'प्यार किया तो डरना क्या' भी शामिल थीं. सोहेल खान के निर्देशन में बनी 'प्यार किया तो डरना क्या' में अरबाज खान के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की गई. 'तेरी जवानी' गाने के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. अपने फिल्मी करियर मे उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें खास सफलता नहीं मिली. हालांकि, दक्षिण में उनकी गिनती कामयाब अभिनेत्रियों में होती है.
अंजला अब लाइमलाइट से काफी दूर हैं और अपने पति तरुण अरोड़ा के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. बड़े पर्दे पर उन्हें आखिरी बार साल 2012 में आई तेलुगू फिल्म ‘लाइफ इज़ ब्यूटीफुल’ में देखा गया था. उनके पति भी एक्टर हैं. इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' में उन्होंने करीना के बॉयफ्रेंड का रोल निभाया था.