Animal Wrap Up Video: रणबीर कपूर इन दिनों एनिमल का सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच रणबीर का एक थ्रौबैक वीडियो सामने आया है, जो एनिमल के रैप-अप पार्टी का है. 


'एनिमल' की सक्सेस के बीच वायरल हुआ फिल्म का रैप-अप वीडियो
इस वायरल वीडियो में एनिमल हीरो फिल्म की पूरी टीम के सात जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रणबीर ने शाहरुख खान का आइकॉनिक गाना छैयां-छैयां पर भी खूब थिकरे. इतना ही नहीं, जमीन पर बैठकर उन्होंने गाने का हूक स्टेप्स भी किया. 



शाहरुख-ऋतिक के गानों पर जमकर थिरके रणबीर कपूर
शाहरुख के अलावा रणबीर  ऋतिक रोशन के एक पल का जीना पर भी अपने डांस मूव्स दिखाए. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. रणबीर के डांस मूव्य को देख वहां मौजूद सभी लोग जोर जोर से तालियां बजा रहे हैं.



400 करोड़ के क्लब में हुई शामिल!
एनिमल की बात करें तो फिल्म को जमकर दर्शक मिल रहे हैं. रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस का पूरा सिस्टम हिला डाला है. कुल मिलाकर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का अब तक का कलेक्शन 398.53 करोड़ रुपये हो चला है. इसी के साथ फिल्म अब 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने से चंद रुपये ही दूर है.


फिल्म में दर्रशकों को रणबीर कपूर का खूंखार अवतार खूब पसंद आ रहा है. वहीं रणबीर के साथ-साथ फिल्म के सभी कलाकारों की तारीफ हो रही है. 


ये भी पढ़ें: Video: एक्स वाइफ संग इवेंट में पहुंचे Aamir Khan, बेटी आयरा खान को किया सपोर्ट, होने वाले दामाद के साथ दिखी खास बॉन्डिंग