Animal To Be Showcased At Burj Khalifa: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर जमकर खबरों में बने हुए हैं. एक्टर को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. बता दें कि रणबीर कपूर की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं.
शाहरुख खान के नक्शे कदमों पर चले रणबीर कपूरऐसे में रणबीर 'एनिमल' को हिट कराने के लिए जी जान लगा रहे हैं. यही वजह है कि अब एक्टर बॉलीवुड के बहादशाह शाहरुख खान के नक्शे कदमों पर चल पड़े हैं. जी हां, लेटेस्ट अपटेड के मुताबिक, रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म एनिमल की कुछ झलकियां बुर्ज खलिफा पर दिखाई जाएंगी.
पठान के बाद अब बुर्ज खलिफा पर दिखेगी एनिमल का झलकपिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से 60 सेकेंड का एक वीडियो बुर्ज खलिफा पर देखने को मिलेगा. बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर बुर्ज खलिफा पर दिखाया गया था. वहीं इस ग्रैंड इवेंट के दौरान रणबीर कपूर के साथ फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे बॉबी देओल भी हिस्सा लेंगे.
बता दें कि आज शुक्रवार की रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कयास लगाया जा रहा है कि एक्टर दुबई में होने वाले इवेंट के लिए रवाना हुए हैं.
इस दिन होगी रिलीजवहीं एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का दमदार ट्रेलर देखने के बाद फैस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे, तो वहीं रश्मिका मंदाना रणबीर की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.