Sunny Deol On Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है. ये क्राइम थ्रिलर अपनी रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही हैं..‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही हैं. वहीं अब गदर 2 एक्टर सनी देओल नेसंदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है.
सनी देओल ने बॉबी की फिल्म ‘एनिमल’ पर दिया रिएक्शन‘गदर 2’ एक्टर सनी देओल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से अपने भाई बॉबी देओल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वह एनिमल में अपने भाई बॉबी की परफॉर्मेंस के लिए "खुश" हैं. हालांकि, सनी ने फिल्म की सराहना की लेकिन ये भी कहा कि उन्हें इसमें "कुछ चीजें" पसंद नहीं आईं. सनी ने कहा, “मैं रियली में बॉबी के लिए खुश हूं. मैंने 'एनिमल' देखी है और मुझे यह पसंद आई, यह एक अच्छी फिल्म है. कुछ चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं आईं, जो मुझे अपनी फिल्मों सहित कई फिल्मों में पसंद नहीं हैं.
लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर मुझे पसंद करने या न पसंद करने का अधिकार है लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है. म्यूजिक बहुत अच्छा है और यह सीन के साथ मैच करता है. सनी देओल ने कहा, बॉबी हमेशा बॉबी रहे हैं, लेकिन अब वह लॉर्ड बॉबी हैं.”
‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ‘एनिमल’ को दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की रिलीज के पहले दिन से ही ये बंपर कमाई कर रही है और रिलीज के 14 दिन बाद भी ये सिलसिला बरकरार है. घरेलू बाजार में ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर है. वहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म 14 दिनों में 772 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और अब 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
‘एनिमल’ सिनेमाघरों में एक दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. ‘एनिमल’ पिता और बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बेस्ड है. फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना ने अहम रोल निभाया है.