Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है तो वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने करीब 900 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर रश्मिका मंदाना दिखाई दी हैं लेकिन सारी लाइमलाइट एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने लूट ली है.


'एनिमल' के जरिए तृप्ति डिमरी को काफी फेम मिल गया और इसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका कहीं न कहीं गुमनाम हो गईं. इसे लेकर अब 'एनिमल' के प्रोड्यूसर और 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के भाई प्रणय रेड्डी वांगा ने बात की है. आईड्रीम मीडिया से एक इंटरव्यू के दौरान प्रणय ने कहा कि उनके मुताबिक रश्मिका को वो फेम नहीं मिला जो उनके कैरेक्टर के हिसाब से उन्हें मिलना चाहिए था.


टॉप तीन एक्टर्स में से एक हैं रश्मिका
'एनिमल' में रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि का रोल प्ले किया था. लेकिन तृप्ति डिमरी ने सारी स्पॉटलाइट लूट ली. इसपर बात करते हुए प्रणय ने कहा कि गीतांजलि एक बहुत पावरफुल कैरेक्टर था. रश्मिका ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया. वे टॉप तीन एक्टर्स में से एक हैं. प्रणय के मुताबिक रणबीर कपूर के बाद रश्मिका का रोल सबसे अच्छा था और ऐसे में रणबीर और बॉबी देओल के बाद, रश्मिका के बारे में बात की जानी चाहिए थी.


शायद पीआर एजेंसियां तृप्ति...
प्रणय आगे कहते हैं कि तृप्ति को फिल्म से बहुत फेम मिला, लेकिन मुंबई में कोई भी मीडिया रश्मिका के बारे में ज्यादा नहीं लिख रहा है. प्रणय ने कहा, 'हो सकता है कि पीआर एजेंसियां ​​तृप्ति के लिए काम कर रही हों, हालांकि यह बहुत साफ नहीं  है लेकिन अगर आप आर्टिकल्स को देखेंगे, तो कोई भी समझ जाएगा.' प्रणय ने आगे कहा कि तृप्ति ने फिल्म में अच्छा काम किया था और उनका रोल भी ऐसा था, जिसने उनका ध्यान खींचा, लेकिन रणबीर के बाद रश्मिका का रोल सबसे अच्छा था.


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 6: 'सालार' के तूफान के आगे भी जारी 'डंकी' का जादू! वर्किंग डे पर भी होगी अच्छी कमाई, जानें अब तक किया कितना कलेक्शन