Animal Music Launch Event: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद से हर कोई इस फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इन सबके बीच बीते दिन मुंबई में ‘एनिमल’ का म्यूजिक लॉन्च इवेंट रखा गया था जिसमें फिल्म की टीम सहित स्टार्स रणबीर कपूर और बॉबी देओल ने शिरकत की. इस दौरान रणबीर ने जमकर मस्ती की यहां तक कि वे स्टेज पर को-एक्टर बॉबी देओल के फेमस सॉन्ग्स पर आइकॉनिक स्टेप भी करते नजर आए.

रणबीर कपूर ने  बॉबी देओल के आइकॉनिक स्टेप किए मैचरणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े शौकीन हैं और उन्होंने शुक्रवार शाम ‘एनिमल’के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में यह साबित भी कर दिया. इस कार्यक्राम में रणबीर कपूर ब्लैक जैकेट, शर्ट-पैंट और सनगलासेस लगाए हुए पहुंचे थे. वहीं उनके साथ उनके एनिमल को-स्टार और 90 के दशक के बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी डेनिम लुक में इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान स्टेज पर रणबीर कपूर ने बॉबी देओल के कईं प़पुलप ट्रैक को रिक्रिएट किया.

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में होस्ट रणबीर से बॉबी के बारे में पूछती हैं और इसके बाद रणबीर बॉबी की पहली फिल्म बरसात का गाना 'लव तुझे लव' गाते हुए एक्टर के आइकॉनिक स्टेप करते हुए नजर आते हैं. वहीं उनके बगल में बॉबी मुस्कुराते हुए और शर्माते हुए नजर आते हैं. इसके बाद रणबीर कपूर बॉबी के फेमस सॉन्ग 'दुनिया हसीना का मेला' को भी रिक्रिएट करते हैं और बाद में बॉबी को भी डांस करने के लिए मना लेते हैं. इसके बाद 'एनिमल' स्टार्स इस गाने पर डांस कर धमाल मचा देते हैं.

 

रणबीर कपूर पर फिदा हुए फैंसवहीं रणबीर कपूर की ये मस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है और हर कोई एक्टर की जमकर तारीफ कर रहा है.एक फैन ने ट्वीट किया, "रणबीर कपूर पूरी तरह से हिंदी फिल्म के हीरो हैं यार, वह सभी हीरो के डांस स्टेप्स के विश्वकोश हैं." एक और ने लिखा, “रणबीर हिंदी सिनेमा के इतिहास के हर हुक स्टेप को कैसे जानते हैं.”

 

'एनिमल' की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजारसंदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनिमल की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अहम किरदारों में नजर आएंगें.   बता दें कि एनिमल 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

यह भी पढ़ें:- 12th Fail Box Office Collection Day 29: थिएटर्स में अब भी कायम है 12वीं फेल का जलवा! 50 करोड़ से इंचभर दूर रह गई है विक्रांत मैंसी की फिल्म, जानें-चौथे फ्राइडे का केलक्शन

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆