Animal: रणबीर कपूर स्टार एक्शन-क्राइम फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और हर रोज कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बना रही है. तीन दिनों के कलेक्शन के साथ संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है.


'एनिमल' बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप की कहानी है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम किरदार में हैं. वहीं सिद्धांत कार्निक ने रणबीर कपूर के जीजा वरुण प्रताप मल्होत्रा ​​का किरदार निभाया हैं. हाल ही में फिल्मी को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने रिवील किया है कि 'एनिमल' की पूरी कहानी सिर्फ रणबीर कपूर को पता था. 




अनिल कपूर को भी नहीं पता थी पूरी कहानी!
सिद्धांत कार्निक ने दावा किया कि संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की पूरी स्टोरी सिर्फ रणबीर कपूर को बताई थी. उन्होंने कहा, 'यहां तक ​​कि अनिल कपूर को भी इसके बारे में पता नहीं था, जिससे हम सभी को कम बुरा महसूस हुआ.' सिद्धांत ने आगे चिलचिलाती गर्मी में दिल्ली में की गई शूटिंग के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि रणबीर) सेट पर तैयार होकर आते थे. उनकी लाइनें पूरी तरह से तैयार होती थीं. सिद्धांत ने बताया, 'हम दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे, बहुत गर्मी थी और हम पटौदी पैलेस के ग्लास हाउस में शूटिंग कर रहे थे.'


गर्मी में भी रणबीर ने किया लगातार शूट
सिद्धांत ने आगे कहा कि सीन्स के लिए बनाए गए ग्लास स्ट्रक्चर में काफी गर्मी थी और ठंडक पाने के लिए वे एयर कंडीशनर से ब्रेक लेते थे. सीन खत्म करने के बाद सिद्धांत ने सोचा कि रणबीर आराम करने और आराम करने के लिए उनकी वैनिटी में जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रणबीर कैमरामैन के ठीक सामने बैठे थे. सिद्धांत ने कहा, 'वे पूरी एनर्जी के साथ मुझे संकेत दे रहे थे. ताकि वह मेरा रिएक्शन सही से समझ सके. यही प्रोफेशनलिज्म है.'


ये भी पढ़ें: 'हार्ट अटैक नहीं, लिवर डैमेज है...' CID के दया ने बताई Dinesh Phadnis की कैसी है हालत, एक्टर की कंडीशन को बताया 'क्रिटिकल'