80 के दशक से लोगों के दिलों पर राज करने वाले और आज के दौर में भी यंग हीरोज को अपने लुक से कड़ी टक्कर देने वाले एक्टर अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी शादी की 37वीं सालगिराह सेलिब्रेट की है. पति के साथ 37 पूरे होने की खुशी में उनकी पत्नी सुनीता ने सोशल मीडिया पर अनिल का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. और उन्हें थैंक यू भी कहा है.
सुनीता ने शेयर किया अनिल का डांस वीडियो
इस वीडियो में अनिल अपनी पत्नी के लिए 'रमता जोगी' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है. इसे शेयर करते हुए सुनीता ने लिखा कि, मेरे पागल पति अद्भुत 37 वर्षों के लिए थैंक्यू. मेरा मनोरंजन करते रहें. हमेशा के लिए प्यार.
अनिल ने लिखा इमोशनल मैसेज
वहीं अनिल ने भी इस खास दिन पर सुनीता के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने सुनीता के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. अनिल ने कैप्शन में लिखा, सारी लव स्टोरीज और कोट्स हमारे लव स्टोरी के सामने छोटे पड़ जाते हैं. मैं जानता हूं कि मैं आपके साथ सुरक्षित, प्यार और खुशी महसूस करात हूं. हमारी पूरी फैमिली का आप मजबूत आधार हैं. हम नहीं जानते हैं कि अगर आप हमारी लाइफ में ना हों तो हम क्या करेंगे. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं अपनी जिंदगी आपको प्यार और कीमती महसूस कराने में बिता दूंगा, उस तरीके से जैसा कि आप महसूस करती हैं.हैप्पी एनिवर्सरी.
ये भी पढ़ें-
सलमान खान मुफ्त में कोरोना मरीजों को देंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, जारी किया हेल्पलाइन