मुंबई: हिंदी फिल्म जगत में अपने 35 बरस पूरे करने पर अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि इतना लंबा सफर उन्होंने अनुशासित दिनचर्या और हर दिन के साथ खुद को निखारने के मज़बूत इरादों के दम पर ही पूरा किया है.

दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता का कहना है कि सिनेमा का एक आज्ञाकारी शिष्य बने रहने से उन्हें तीन दशकों तक सिनेमा जगत में प्रासंगिक रहने में मदद मिली. अनिल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह चयन, किस्मत और परिवार तीनों का मेल है. सही समय पर, सही पटकथा और निर्देशक मेरे पास आए और मैंने सही फैसला लिया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘घर पर मेरे संबंध सभी से दोस्ताना हैं, इसलिए मुझे क्या सही है और क्या गलत यह जानने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता.’’ अनिल कपूर का कहना है कि वह भविष्य में, ‘‘और भाषाएं सीखना चाहते हैं, अपनी संवाद अदायगी में सुधार करना चाहते हैं और नए निर्देशकों के साथ काम करना चाहते हैं.’’

आपको बता दें कि हाल ही में अनिल फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान खान के साथ नज़र आए थे. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से बिजनेस कर रही है. अनिल कपूर फिलहाल थाइलैंड के बैंकॉक शहर में हैं जहां वह आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने गए हैं.