दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को उनके 56वीं बर्थ एनीवर्सरी के मौके पर उनके परिवार वालों ने याद किया और सोशल मीडिया पर उनके बारे में पोस्ट किया. दिग्गज अभिनेत्री की बेटी जाह्नवी कपूर और उनके देवर और को-स्टार रहे अनिल कपूर ने उन्हें लेकर एक भावनात्मक और दिल को छू जाने वाली बातें पोस्ट की.
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' से श्रीदेवी की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "हैप्पी बर्थडे मम्मा, आई लव यू."
श्रीदेवी को याद करते हुए अनिल ने ट्वीट किया, "यह एक खुशी के साथ-साथ दुख से भरा दिन है. आज हम तुम्हारा 56वां जन्मदिन मना रहे होते.. हमें तुम्हारे जाने का गम है, लेकिन जो मुस्कान और खुशी तुम हमारे परिवार में लेकर आई वह तुम्हारी यादों से हमें जोड़ते हैं. हम प्रतिदिन तुम्हें याद करते हैं श्रीदेवी."
अस्सी और नब्बे के दशक में रजत पटल पर एकछत्र राज करने वाली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल में पानी के टब में डूबने से निधन हो गया था. अभिनेत्री वहां एक एक रिश्तेदार के शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थीं.
श्रीदेवी के करीबी दोस्त रहे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी उनके जन्मदिन के मौके पर पोस्ट किया. मनीष ने लिखा, "मिस यू."