नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि वह हिन्दी सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्रियों माधुरी दीक्षित और जूही चावला के साथ बार फिर काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. 61 वर्षीय अभिनेता माधुरी के साथ फिल्म ‘टोटल धमाल’ में और जूही चावला के साथ अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा‘ में एक बार फिर नजर आयेंगे. ‘टोटल धमाल’ इस साल 7 दिसंबर को रिलीज होगी जबकि ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की रिलीज की तिथि अगले साल एक फरवरी है. अनिल ने कहा कि उनके साथ फिर से काम करने का दबाव रहा है. वे हमारे फिल्म उद्योग की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनके साथ हर फिल्म अलहदा होती है. उन्हें लोग आज भी उतना ही प्यार करते हैं जितना पहले करते थे. उन्होंने कहा कि ‘टोटल धमाल’ में माधुरी और ‘एक लड़की...’ में जूही बेहद सुंदर और व्यावसायिक रहीं. वे कड़ी मेहनत करती हैं और वर्तमान अभिनेत्रियों को उनसे यह बात सीखनी चाहिए. ऐश्वर्या के साथ की है हाल ही में वापसी आपको बता दें कि इसमें अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव अहम किरदारों में हैं. पीहू इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. काफी समय से फैंस ऐश्वर्या राय को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि ऐश्वर्या दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने में कामयाब होने वाली हैं लेकिन पहले दिन तो ऐसा नहीं हो पाया है.