मुंबई: यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो भारतीय पेशेवर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के जीवन पर आधारित फिल्म में अनिल कपूर अपने पुत्र हषर्वर्धन के पिता का किरदार निभाते हुये दिखाई देंगे.
खबरें हैं कि पिता और पुत्र दोनों ने एक फिल्म साइन की है, जिसमें ‘मिर्जया’ फिल्म के अभिनेता ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का किरदार अदा करेंगे.
इसके बारे में पूछने पर अनिल कपूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी फिल्म के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. एक बार जब चीजें अंतिम रूप ले लेंगी, तो मैं इस बारे में बात करूंगा. यदि ईश्वर चाहेगा, तो हम साथ में एक फिल्म करेंगे और यह वह फिल्म हो सकती है. मैं उसके साथ काम करने को लेकर बहुत रोमाचिंत हूं, लेकिन अभी इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी.’’ साठ वर्षीय अभिनेता अनिल कपूर दादा साहब फाल्के अकादमी अवार्ड समारोह में बोल रहे थे.
अभिनव बिंद्रा की जीवनी पर आधारित फिल्म की शुरआत अक्तूबर में होना प्रस्तावित है और कहा जाता है कि यह फिल्म अभिनव और उनके पिता के संबंधों पर केन्द्रित होगी.
अनिल आगामी हास्य फिल्म ‘‘मुबारकां’’ में अपने भतीजे अजरुन कपूर के साथ नजर आएंगे. उन्होंने कहा ‘‘मेरी मां मुबारकां देख कर बहुत खुश होगी. इसमें वह अपने बेटे और पोते को देखेंगी. यह खास अहसास होगा.’’ अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.