नई दिल्ली: अपनी बेटी की शादी में पापा अनिल कपूर जमकर मस्ती करते दिखे. अनिल कपूर हमेशा कहते हैं कि वो अपने बच्चों के पापा कम और दोस्त ज्यादा हैं. सोनम की मेहंदी और संगीत सेरेमनी में डैडी कूल का ये अंदाज देखकर तो अब सभी को यकीन हो गया है कि अनिल कपूर इंडस्ट्री के सबसे कूल डैडी में से एक हैं. सोमवार को सोनम की संगीत सेरेमनी में अनिल कपूर ने पंजाबी सिंगर सुखबीर के गानों पर जमकर भांगड़ा किया. इस दौरान का एक इन्साइड वीडियो सामने आया है. जिसमें वो देसी ढोल पर भांगड़ा करते दिख रहे हैं. आप भी देखिए उनका ये जबरदस्त डांस.
कल होगी शादी बता दें सोनम की वेडिंग सेरेमनी उनकी की चाची कविता सिंह के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच चलेगी. सोनम और आनंद बंगले में बने मंदिर में शादी रचाएंगे. इंडियन ट्रेडिशन ड्रेस इस वेडिंग सेरेमन के लिए ड्रेस कोड रखी गई है. शाम को सोनम और आनंद की फैमिली एक पार्टी को होस्ट करेंगे, जहां उनके फैमिली मेंबर परफॉर्म करते भी नजर आएंगे. शादी के बाद होने वाली यह पार्टी होटल लीला में ऑर्गनाइज की जाएगा. पार्टी के लिए ड्रेस कोड इंडियन या वेस्टर्न फॉर्मल रखा गया है.