Anil Kapoor Confirms Anees Bazmee No Entry 2: अनिल कपूर (Anil Kapoor) की फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) हाल ही में रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. राज मेहता निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर भीम सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं. एक पति और पिता के रोल को वो फिल्म में बाखुबी निभा रहे हैं. उनकी कॉमेडी से तो आप वाकिफ ही हैं. खबर अब ये आ रही है कि जल्द ही अनिल कपूर 'नो एंट्री 2' (No Entry 2) की भी शूटिंग शुरू कर सकते हैं.


पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर ने अनीस बज्जी की फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल के लिए हामी भर दी है. इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. वहीं सलमान खान के साथ अनिल कपूर भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस फिल्म को एसकेएफ, बोनी कपूर और जी स्टूडियो साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. अनिल ने 'नो एंट्री 2' की पुष्टि करते हुए कहा, 'नो एंट्री 2' बन रही है. लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ये शानदार होगा और मैं फ्रेंचाइजी में वापस आने का इंतजार कर रहा हूं. अनीस बज्मी और सलमान जल्द ही शूटिंग की तारीख तय करेंगे.'


नो एंट्री 2 के लिए अनिल कपूर ने भरी हामी:


बता दें 'नो एंट्री' 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर के अलावा फरदीन खान, ईशा देओल, लारा दत्ता और सेलिना जेटली नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस बीच अनीस बज़्मी ने हाल ही में 'भूल भुलैया 2' के साथ एक ब्लॉकबस्टर दिया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू नज आईं. 


अनिल कपूर (Anil Kapoor) के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'नो एंट्री में एंट्री' के अलावा वो 'फाइटर' और 'एनिमल' फिल्म में नजर आएंगे. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एनिमल' (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana), बॉबी देओल (Bobby Deol) के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें: 


Ben Affleck: बेन अफ्लेक के 10 साल के बेटे ने करोड़ों का किया नुकसान, ठोंक दी बैटमैन की लैंबॉर्गिनी कार


Ranbir Kapoor से शादी से पहले ही Alia Bhatt ने बताया था कितने बच्चों की बनना चाहती हैं मां, नाम भी लिए थे सोच