Angad Bedi Rejection Pain: अंगद बेदी मॉडलिंग (Modelling) और एक्टिंग (Acting) की दुनिया का एक बहुत ही मशहूर नाम है. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) में आए दिन अंगद बेदी (Angad Bedi) सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच अंगद बेदी ने कई बार रिजेक्ट (Reject) होने के दर्द को शेयर किया है. आइए जानते हैं कि एक्टर (Actor) ने इस बारे में क्या कहा है?


इस मूवी में आने वाले हैं नजर


कई बार रिजेक्शन का सामना करने वाले अंगद बेदी के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. दरअसल टीवी की दुनिया में अपने बेहतरीन काम के लिए पहचान बनाने वाले अंगद बेदी आने वाली मूवी 'घूमर' में काम करते हुए नजर आने वाले हैं. इस मूवी में सेलेक्ट होने के बाद ही एक्टर ने रिजेक्शन के दर्द को शेयर किया, और इसके साथ ये भी बताया कि कैसे इस चीज से निपटा जा सकता है.


इस चीजों के साथ रिजेक्शन का सामना


कई बार रिजेक्ट होने वाले अंगद बेदी ने बताया कि सब्र वो चीज है जो आपको आगे बढ़ने में पूरी हेल्प करती है. एक्टर ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में पेशेन्स की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. कई बार मुझे मूवीज से बाहर किया गया है. किसी के लिए भी ये चीज शॉक हो सकती है, लेकिन इसे ही आपको सीख के तौर पर देखना है. इसके साथ पूरी ताकत से रिजेक्शन को फेस करना चाहिए. किसी भी मूवी में शामिल होने के बाद उससे बाहर होना बहुत ही दर्द देता है. हालांकि मैं कह सकता हूं कि आपकी किस्मत ने आपके लिए कुछ और ही प्लान किया है, जिसका वेट करना चाहिए.'


अपनी बात को जारी रखते हुए अंगद बेदी ने आगे कहा कि, 'यह बहुत नेचुरल है कि अचानक कोई और हिट फिल्म देता है और आपको हटा दिया जाता है. यही बिजनेस है. आपको इसे अच्छी तरह से सीखना होगा. अब मुझे बस इतना पता है कि मेरे रास्ते में जो भी काम आता है, मुझे उस पर भरोसा करना है, उसमें अपना दिल और रूह लगाकर किरदार में जान फूंक देनी है.'


अभिषेक बच्चन के साथ करेंगे काम


आपको बता दें कि अंगद बेदी (Angad Bedi) अपनी आने वाली मूवी 'घूमर (Ghoomar)' में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इसके अलावा अंगद स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)' की दूसरे पार्ट में भी दिखाई देंगे.


ओटीटी पर मौजूद इस मूवी में परिणीति ने इस एक्टर पर तान दी थी पिस्तौल, जानें कौन है वो कलाकार