नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया शादी के बाद से ही काफी लाइमलाइट में हैं. अंगद बेदी के साथ रिलेनशिप के बाद दोनों में गुपचुप शादी कर ली थी. ऐसे में खबरे आईं कि नेहा प्रेग्नेंट हैं जिसके कारण उन्होंने जल्दबाजी में शादी कर ली है. इन खबरों का नेहा काफी पहले खंडन कर चुकी हैं. पहली बार उनके पति अंगद बेदी ने नेहा की प्रेग्नेंसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में अंगद से एक इंटरव्यू के दौरान नेहा की प्रेग्नेंसी के बारे में सवाल किया गया जिसपर उनके जवाब ने सभी का मुंह बंद कर दिया है.

VIDEO: निक के लिए प्रियंका ने बुक किया पूरा Restaurant, स्वागत में घर भी खूब सजा है

एक इंटरव्यू के दौरान अंगद ने कहा, "हमें लगता है कि अगर आपको एक प्लेटफॉर्म (सोशल मीडिया) दिया जाता है कि आप किसी से भी इंट्रैक्ट कर सकते हैं तो इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. यदि आप बेतुके कमेंट्स करेंगे तो एक पति के तौर पर मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकता. यदि आप कुछ अच्छा नहीं बोल सकते तो कुछ गंदा भी मत बोलिए."

रणवीर-दीपिका की शादी की तारीख हुई CONFIRM, इस दिन रणवीर की दुल्हन बनेंगी दीपिका

इससे पहले नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों का खंडन करते हुए इन्हें महज एक अफवाह बताया था. इसके साथ ही उनके पिता से भी इस बारे में सवाल किया गया था. नेहा के पापा ने साफ कर दिया था कि वो सभी इस शादी को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना चाहते थे जिसके कारण से सबस सीक्रेट तरीके से प्लान किया गया था. उन्होंने कहा था कि शादी जल्दबाजी में नहीं बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ की गई है.

Video: सैफ की बर्थडे पार्टी में सारा ने ड्रेस और अदाओं से किया सबको हैरान, हॉटनेस में करीना भी पीछे

अंगद ने इंटरव्यू के दौरान नेहा के साथ शादी के बाद के बदलावों के बारे में भी खुलकर बात की. नेहा से शादी के बाद अपने बदले अनुभवों पर अंगद ने कहा, "ये एक रोजी फेज है और वो मुझसे हर रोज पूछती हैं कि मैं डिनर में क्या खाऊंगा तो मैं उन्हें चिढ़ाते हुए कहता हूं कि ये तो अभी नया है. 6 महीने रुक जाओ सिर्फ. मैं चाहता हूं कि वो हमेशा मुझसे ऐसे पूछें. ऐसी छोटी-छोटी बातों से रिलेशन और अच्छा होता है."

Inside Videos: मनीषा कोइराला के बर्थडे पर रेखा ने खुद पहनाया अनमोल तोहफा, उतारी नज़र

बता दें कि नेहा और अंगद हाल ही में मालदीव में छुट्टियां मना रहे थे. इस दौरान अपने वैकेशन की रोमांटिक तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सआथ साझा की हैं. उनकी इस तस्वीरों को काफी पसंद किया गया था. आपको बता दें कि अंगद और नेहा ने 10 मई को दिल्ली के एक गुरद्वारे में गुपचुप शादी कर ली थी. इस शादी में सिर्फ उनके परिवार और नजदीकी ही शामिल हुए थे.