मैडॉक की फिल्म 'शक्ति शालिनी' चर्चा में हैं. फिल्म में एक्ट्रेस अनीत पड्डा दिखाई देंगी. फिल्म थामा के साथ मेकर्स ने शक्ति शालिनी का फर्स्ट लुक भी शेयर किया. अनीत के कंफर्म होने से पहले खबरें थीं कि कियारा आडवाणी फिल्म में नजर आएंगी. लेकिन फिर खबरें आईं कि अनीत ने कियारा को फिल्म में रिप्लेस किया. अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अमर कौशिक ने इस पर रिएक्ट किया है.

Continues below advertisement

अनीत ने किया कियारा को रिप्लेस?

फिल्मीज्ञान से बातचीत में अमर कौशिक ने कहा कि ऐसा कभी नहीं था कि कियारा को फिल्म के लिए साइन किया गया हो. अमर ने कहा, 'कियारा आडवाणी बहुत खूबसूरत एक्टर हैं. ऐसा कुछ कंफर्म नहीं हुआ था. पता नहीं ये खबर कैसे बाहर आई. मैं हमेशा से कियारा के साथ काम करना चाहता हूं. जब कहानी आप लिख रहे होते हो उसके बाद आप देखते हो कि इस कैरेक्टर के लिए कौन जाता है. मतलब कौन फिट बैठता है. जब सैयारा आई थी तब भी प्रोसेस में ही थे राइटिंग.' 

Continues below advertisement

अमर कौशिक ने आगे कहा, 'कियारा को कभी साइन नहीं किया गया था. ये हमेशा से ऐसे ही था कि कौन होगा. मैं वो ही बोल रहा हूं कि हमको कुछ चीजें पता नहीं होती और बाहर किसको क्या पता होता है पता नहीं और वहां से कोई एक लीक करता है.ट

अमर कौशिक की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. उनकी फिल्म स्त्री 2, भेड़िया, बाला और स्त्री को फैंस ने भरपूर प्यार दिया. फिल्म स्त्री 2 तो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट रही. 

वहीं अनीत की बात करें तो उन्होंने YRF की फिल्म सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो अहान पांडे के अपोजिट रोल में थी. फिल्म सैयारा में अनीत को काफी पसंद किया गया. हर तरफ अनीत की चर्चा हुई. इस फिल्म से पहले अनीत ने कई सारे पॉपुलर एड्स में काम किया है.