Hardik Pandya-Ananya Pandey Video: ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के नताशा स्टेनकोविक संग तलाक की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. काफी समय से हार्दिक और नताशा को एक साथ भी नहीं देखा गया. अनंत अंबानी की शादी में भी हार्दिक अपने भाई क्रुणाल पांड्या संग पहुंचे थे. इस बीच हार्दिक पांड्या का बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे संग एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है .

दरअसल हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात का है जिसमें हार्दिक और अनन्या एक साथ जमकर डांस करते दिख रहे हैं. दोनों को एक साथ झूमता देख फैंस खुद को रोक नहीं पाए और रिएक्ट करने लगे.

फैंस बोले- 'अंबानी ने बना दी जोड़ी'हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे के इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा- 'रब ने बना दी जोड़ी नहीं, अंबानी ने बना दी जोड़ी.' दूसरे ने लिखा- 'अनन्या और हार्दिक की जोड़ी अच्छी है.' एक और फैन ने कमेंट किया- 'सच बताऊं ये दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं.'

नताशा ने डिलीट की थीं वेडिंग फोटोजबता दें कि हार्दिक पांड्या की तलाक की खबरें तब सामने आईं जब वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. लेकिन हार्दिक या नताशा ने इन खबरों पर अब तक कोई सफाई नहीं दी है. हालांकि कई खास मौकों पर नताशा को हार्दिक के साथ नहीं देखा गया जिसने इन अफवाहों को बढ़ावा दिया.

सर्बिया लौटीं नताशा!टी 20 वर्ल्ड कप की जीत का जश्न भी क्रिकेटर ने अपने बेटे के साथ मनाया था और इस दौरान उनकी वाइफ गायब रहीं. अब नताशा अपने बेटे अगत्सय को लेकर सर्बिया में हैं और इसकी वजह से कपल की तलाक की खबरों को बढ़ावा मिल गया है.

ये भी पढ़ें: Bad Newz Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' की होगी गुड ओपनिंग? जानें पहले दिन छापेगी कितने नोट