Suhana Khan with Ananya Panday: बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर ने इस वीकेंड साथ में खूब मस्ती की. अनन्या पांडे नें अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें तीनों नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. उनके साथ अभिनेता चंकी पांडे और संजय कपूर भी नजर आए. 


NMACC में अनन्या, शनाया, सुहाना


अनन्या ने रविवार को इंस्टाग्राम पर NMACC से कई तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में वह सुहाना और शनाया के साथ सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं. फोटोज में सभी ब्लैक कलर में ट्विनिंग कर रहे हैं, जबकि सुहाना ने एक गाउन पहना हुआ है, अनन्या ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ब्राउन कलर की बेल्ट के साथ ब्लैक डेनिम पहने नजर आ रही हैं. शनाया ने अपने ब्लैक टॉप को डिस्ट्रेस्ड ब्लू डेनिम पैंट के साथ पेयर किया है.


 






तस्वीरों में अनन्या शनाया के साथ और खुद के साथ सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं. शनाया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ और सेल्फी भी पोस्ट कीं. उनमें से एक उनका और अनन्या का एक सेल्फी वीडियो था जिसमें वे एक आर्ट इंस्टालेशन के पास कैट-वॉक करते हुए नजर आ रही थी. शनाया ने अपनी पोस्ट की गई तस्वीरों में से एक में अपने पिता संजय के साथ भी पोज़ दिया. 


 






बता दें कि अनन्या ने हाल ही में फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में बॉक्स-ऑफिस पर हिट फिल्म दी, जिसमें आयुष्मान खुराना भी थे. वहीं सुहाना और शनाया जल्द ही जोया की नेटफ्लिक्स इंडिया पीरियड कैंपस फिल्म द आर्चीज़ और मोहनलाल-स्टारर पैन-इंडिया फिल्म वृषभ के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत करेंगी.


 


यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant की बायोपिक में नजर आएंगी Alia Bhatt या Vidya Balan? ड्रामा क्वीन ने किया खुलासा