फैमिली के सामने ब्रालेट पहनकर बैठी थी एक्ट्रेस की बहन, पापा ने टोका- टॉप पहनना भूल हो गई हो
Alanna Panday Fashion: अलाना पांडे अपने लुक्स की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. वो ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
Alanna Panday Fashion: एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके फोटोशूट से लेकर फैशन स्टेटमेंट सभी कुछ चर्चा में रहता है. अलाना बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं. अब वो एक रियलिटी शो The Tribe में नजर आ रही हैं.
इस रियलिटी शो में दिखाया जा रहा है कि कैसे यंग इंडियन इंफ्लुएंसर Los Angeles में खुद को स्टैब्लिश करने में लगे हैं और कुछ बड़ा करना चाहते हैं. इस शो में जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी भी है. सीरीज अमेजन प्राइम पर है.
कपड़ों को लेकर चिक्की पांडे ने टोका
अब अलाना पांडे ने शो से जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में अलाना अपनी फैमिली के साथ बैठी हुई हैं. वो ग्रीन कलर का ब्रालेट और व्हाइट ट्राउजर पहने दिख रही हैं.
View this post on Instagram
अलाना के पापा चिक्की पांडे उनसे पूछते हैं कि क्या तुम शर्ट पहनना भूल गई हो? ये सुनकर अलाना थोड़ी अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं. वो कहती हैं- आप सीरियस हो? इस आउटफिट में क्या दिक्कत है. तो अलाना के पापा बोलते हैं- तुम्हें नहीं लगता शर्ट की जरुरत है. तो अलाना बोलती हैं- ये शर्ट है. तो चिक्की पांडे कहते हैं ये बांद्रा है, LA नहीं. फिर अलाना कहती हैं- ये ब्रालेट है. तो चिक्की कहते हैं कि ये ब्रालेट है? तो ब्रा को कवर होना चाहिए.
अलाना की बात करें तो वो शादीशुदा हैं. उन्होंने मार्च 2023 में यूएस बेस्ड फिल्ममेकर Ivor McCray संग शादी की थी. अलाना एक बच्चे की मां भी बन गई हैं. उन्होंने बेबी रिवर को जन्म दिया. अलाना अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा फोकस करती हैं.