Ananya Pandey Viral Video: अनन्या पांडे एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये एक्ट्रेस के बचपन का वीडियो है जिसमें एक्ट्रेस शाहरुख खान का गाना 'मैं हूं ना' गा रही हैं और इसपर खूब डांस भी कर रही है. दरअसल अनन्या पांडे ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बचपन का ये डांस वीडियो खुद ही शेयर किया है जिसमें उनके साथ उनकी मां और न्यू बॉर्न सिस्टर रायसा पांडे भी दिखाई दे रही हैं.


वीडियो में अनन्या पांडे को व्हाइट कलर की टी-शर्ट और पिंक कलर के ट्राउजर में देखा जा सकता है. वीडियो में अनन्या पहले अपना इंट्रोडक्शन देती हैं और फिर 'मैं हूं ना' गाने लगती हैं. बाद में वे इस गाने पर जमकर नाचती भी हैं. इसके बाद अनन्या 'तुमसे मिलके दिल का है क्या हाल' और 'इट्स टाइम टू' डिस्को पर भी नाचती दिखाई देती हैं.






फराह खान ने किया रिएक्ट, अर्जुन कपूर ने किया कमेंट
अनन्या पांडे इस वीडियो में ये भी बताती हैं कि वे बड़े होकर हिंदी और इंग्लिश की टीचर बनना चाहती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन में लिखा है- 'मेरी जिंदगी का एक ट्रेलर, फराह खान के लिए एक सीक्रेट ऑडिशन भी.' ऐसे में फराह खान ने उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा- 'आप सिलेक्ट हो चुकी हैं.' इसके अलावा अर्जुन कपूर ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया है और मजाकिया अंदाज में लिखा है- 'भगवान का शुक्र है तुमने सिंगिंग में करियर नहीं बनाया.'



पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अनन्या पांडे के बचपन की झलक फैंस को देखने को मिली है. इससे पहले भी  इट्स द टाइम टू डिस्को गाने पर एक्ट्रेस का डांस वीडियो जमकर वायरल हुआ था.






इसके अलावा अनन्या ने अपना एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वे कविता सुनाती दिखाई दी थीं.






'खो गए हम कहां' में दिखी थीं अनन्या पांडे
अनन्या पांडे आखिरी बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में दिखाई दी थीं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आदर्श गौरव लीड रोल में दिखाई दिए थे. 


ये भी पढ़ें: ऑस्कर अवॉर्ड्स से ठीक एक दिन पहले ओटीटी पर रिलीज हुई 'टू किल अ टाइगर', इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रही स्ट्रीम