Ananya Panday Fully Ignores Fans: चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे को हाल ही में मीडिया ने योगा क्लास से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया था. लेकिन इस बीच अनन्या पांडे ने कुछ ऐसा कर दिया कि फिर एक बार वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. अनन्या पांडे की वायरल हो रही वीडियो देख कोई उन्हें शहनाज गिल से कंपेयर कर रहा है, तो कोई उनके रूड बिहेवियर को देख उन पर गुस्सा निकाल रहा है.


दरअसल जब हाल ही में अनन्या पांडे योगा क्लास से बाहर निकली तो मीडिया ने उन्हें कैमरा में कैप्चर करना शुरू कर दिया, इसी बीच उनका एक फैन घंटों से उनका इंतजार कर रहा था. अनन्या पांडे का यह फैन उनसे मिलने की चाह में इंदौर से मुंबई तक आया था. लेकिन जिस तरह से अनन्या ने उस फैन को इग्नोर किया... यह नजारा दर्शकों को बिल्कुल भी रास नहीं आया.






वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनन्या का फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए तरसा जा रहा था, लेकिन एक्ट्रेस कैमरा में स्माइल देने के तुरंत बाद अपनी गाड़ी में बैठ रवाना हो गईं. उन्होंने पूरी तरह से अपने उस फैन को इग्नोर किया जो उनका इंतजार घंटो से कर रहा था. अनन्या पांडे की यह बेरुखी देख सोशल मीडिया पर उनको लगातार ट्रोल किया जा रहा है.




अनन्या पांडे को ट्रोल करते हुए एक यूजर लिखता है कि - इंदौर से मुंबई तक का भाड़ा बर्बाद... अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि इसको किस बात का एटीट्यूड है भाई... एक यूजर ने लिखा -इससे अच्छा तो उर्फी जावेद के पास चला जाता...तो वहीं एक यूजर ने लिखा - ये शहनाज गिल थोड़ी है जो अपने फैंस की रिस्पेक्ट करेगी.. वीडियो के कमेंट बॉक्स में अनन्या पांडे को खूब ट्रोल किया जा रहा है. कोई उन्हें स्ट्रगल क्वीन बता रहा है तो कोई कह रहा है हमें इनकी मूवी भी देखने नहीं जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें- KBC 14: अमिताभ बच्चन ने केबीसी के मंच पर लगाया पान, पूरा हुआ कंटेस्टेंट का 18 साल का सपना