Ananya Panday Wedding Plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वह आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बार साथ में पार्टी अटेंड करते देखा गया है जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं. कृति सेनन की दिवाली पार्टी में भी दोनों साथ में ही पहुंचे थे. आदित्य और अनन्या की एस पार्टी से एक फोटो भी वायरल हुई थी. इतना ही नहीं कॉफी विद करण  7 में करण जौहर ने भी उके रिश्ते को लेकर हिंट दी थी. हालांकि दोनों में से किसी ने अभी तक डेटिंग की खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. इसी बीच हाल ही में अनन्या ने एक इंटरव्यू में शादी के प्लान बताए हैं. इतना ही नहीं अनन्या ने अपना डाइट प्लान शेयर किया है.


इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने अपनी शादी के प्लान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह शादी करने के लिए अभी बहुत छोटी हैं. साथ ही अनन्या ने बताया कि उनका अभी शादी को लेकर कोई प्लान नहीं है.


ये डाइट प्लान करती हैं फॉलो
अनन्या ने अपने डाइट प्लान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- उन्हें वर्कआउट करना बिल्कुल पसंद नहीं है इसलिए वह कम खाती हैं. हालांकि अपने फैंस और फॉलोअर्स की चिंता होने पर अनन्या ने कहा कि कम खाना हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है. इंसान को दिल खोलकर खाना चाहिए और वो वर्कआउट करना चाहिए जो उन्हें बेहद पसंद हो.


वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या इन दिनों दिल्ली में अपने आने वाली प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. वह जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीमगर्ल 2 में नजर आएंगी. इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ खो गए हम कहां में नजर आने वाली हैं. अनन्या के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.


ये भी पढ़ें: Salman Khan Pic: फैमिली संग सलमान खान ने मनाई ईद, मां पर प्यार लुटाते दिखे भाईजान