Valentine day 2024: 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. वहीं बॉलीवुड सितारे भी मोहब्बत के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में भला बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे कैसे पीछे रह सकती हैं. एक्ट्रेस ने भी इस खास दिन को अपने स्पेशल वन के साथ सेलिब्रेट किया है. 


अन्नया पांडे को वैलेंटाइन डे पर मिला ये खास तोहफा
वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस को अपने पार्टनर से बेहद खूबसूरत तोहफे भी मिले हैं. दरअसल, अनन्या ने अपने इंस्टा स्टोरी पर दो बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में अनन्या गाड़ी में बैठे हार्ट शेप्ड रेड बैलून लिए हुए नजर आ रही हैं.




तो वहीं दूसरी फोटो में एक खूबसूरत का फूलों का गुलदस्ता नजर आ रहा है. इसे शेयर करते हुए अनन्या ने हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है. वहीं इन खूबसूरत तस्वीरों को देखने के बाद एक बार अनन्या और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर के चर्चे तेज हो गए हैं.




एक बार फिर चर्चा में आया अनन्या और आदित्य का रिश्ता
बता दें कि पिछले लंबे समय से अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बने हुए हैं. ऐसी चर्चा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हांलाकि, अनन्या और आदित्य ने अभी तक इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन दोनों को कई बार एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जा चुका है. दोनों कई बार साथ में वेकेशन मनाते हुए भी स्पॉट किए गए हैं.


वहीं 'कॉफी विद करण' में भी अनन्या ने इशारों-इशारों में आदित्य को लेकर अपने दिल की बात कह दी थी. वहीं अब अनन्या के पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही अपने रिश्ते पर मुहर लगा सकती हैं. 



इस फिल्म में आएंगी नजर
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो खबरें हैं कि अनन्या जल्द ही कॉकटेल 2 में नजर आने वाली हैं. हाल ही में अनन्या और सारा अली खान को मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर देखा गया था. हालांकि, अभी प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं एक्ट्रेस को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया है.


ये भी पढ़ें: LSD 2 को मिली नई रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी एकता आर कपूर की फिल्म