बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आमतौर पर बॉडी कॉन्फिडेंस को लेकर खुलकर बात करती नजर आती हैं. फैंस एक्ट्रेस अदाओं के साथ-साथ उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. इन दिनों अनन्या अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने लड़कियों की बॉडी में आने वाले बदलाव और पीरियड्स को लेकर अपनी राय दी है.
ब्रूट इंडिया के साथ एक हालिया इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने कहा- 'मैं हमेशा से इस बात पर खुलकर बोलती रही हूं कि हमें कॉन्फिडेंस की मजबूत फीलिंग्स रखनी चाहिए और हम चाहे जिस भी शेप और साइज में हों, कॉन्फिडेंस से भरे रहना चाहिए. एक लड़की होने के नाते, आपकी बॉडी में कई बदलाव आते हैं. हर महीने आपको पीरियड्स होते हैं और पेट फूला हुआ महसूस होता है.'
'मैं अपनी फीलिंग्स के बारे में...'अनन्या पांडे आगे कहती हैं- 'हम कई अलग-अलग दौर से गुजरते हैं, इसलिए मैं हमेशा इस बारे में खुलकर बात करती रही हूं. जैसे आज मुझे पीरियड्स हो रहे हैं, तो मैंने सोचा कि मैं कुछ भी ज्यादा टाइट नहीं पहनना चाहती. मैं सिर्फ जींस पहनूंगी और जितना हो सके आराम से रहने की कोशिश करूंगी. मैं अपनी फीलिंग्स के बारे में बहुत ईमानदारी से बोलती हूं. मैं तस्वीरों को ज्यादा एडिट या टचिंग नहीं करती.'
फिटनेस के लिए अनन्या पांडे ने फॉलो की स्ट्रिक्ट डाइटअनन्या पांडे ने आगे अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में अपने स्लिम फिगर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- 'फिल्म तू मेरी मैं तेरा की बात करें तो, सब कहते हैं कि अरे वाह, तुम कितनी फिट दिख रही हो. और मैं कहती हूं कि हां, मैंने इसके लिए मेहनत की है. ऐसा नहीं है कि मैं हमेशा से ही ऐसी हूं. मुझे बहुत सख्त डाइट फॉलो करनी पड़ी और मैं हर दिन वर्कआउट करती थी. अब मुझे किसी रोल के लिए एक खास तरह से दिखने की जरूरत नहीं है, इसलिए मैं अपने खाने का पूरा एंजॉय कर रही हूं.'