Chunky Panday Driving Test Passed: कुछ नया आज़माने में कभी देर नहीं होती. आपके बारे में तो नहीं पता, लेकिन चंकी पांडे इस बात से जरूर सहमत होंगे. दरअसल मंगलवार को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए घोषणा की कि उन्होंने आखिरकार अपना ड्राइविंग टेस्ट पास कर लिया है. वो भी 43 साल बाद. वहीं अपनी सीरीज कॉल मी बे की सक्सेस एंजॉय कर रही अनन्या पांडे ने भी पिता चंकी की इस पोस्ट को लाइक किया है.

चंकी पांडे ने ड्राइविंग टेस्ट किया पास10 सितंबर को, चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह कार के अंदर बैठे हुए हैं और दोनों हाथों से स्टीयरिंग व्हील पकड़े हुए हैं. एक्टर ने इस दौरान अपने बगल में बैठे मुंबई पुलिस अधिकारी के साथ तस्वीर भी क्लिक कराई. ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने चंकी कैमरे के सामने स्माइल करते दिख रहे हैं. अपनी इस पोस्ट के साथ चंकी ने कैप्शन में लिखा,  “43 साल बाद फिर से ड्राइविंग टेस्ट दिया. और सोचो क्या... मैं पास हो गया. थैंक्यू आरटीओ मुंबई.”

 

चंकी की पोस्ट को बेटी अन्नया ने किया लाइकजैसे ही चंकी पांडे ने फोटो पोस्ट की, इसे कई लोगों ने लाइक किया, जिनमें उनकी बेटी अनन्या पांडे, उनकी पत्नी भावना पांडे, करिश्मा कपूर, सिकंदर खेर और अन्य हस्तियां शामिल थीं. वहीं फैंस ने भी अभिनेता की अचिवमेंट का जश्न मनाने के लिए कमेंट सेक्शन में बधाइयों और दिल वाले इमोजी की बाढ़ ला दी. वहीं पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए सोनम खान ने लिखा, “बधाई हो! तुम्हें गाड़ी चलानी नहीं आती?? अगर ऐसा है तो भगवान का शुक्र है कि मैंने आपके साथ कोई ड्राइविंग सीन नहीं किया. फिर भी, एक बार फिर बधाई.”

चंकी पांडे वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो  चंकी पांडे को आखिरी बार तमिल स्पाई थ्रिलर सरदार में नजर आए थे. फिल्म में चंकी के अलावा राशि खन्ना, राजिशा विजयन, लैला, ऋत्विक, मुनीशकांत, अविनाश, युगी सेतु सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था.

ये भी पढ़ें- KBC 16: अमिताभ बच्चन का अपने भाई अजिताभ संग कैसा है रिश्ता? बिग बी बोले- 'लड़ाई झगड़ा हो तो वो धमकी...'