बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसमें वो एक बार फिर अनन्या पांडे संग इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे. दोनों ने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. हाल ही में ये ऑन स्क्रीन जोड़ी एक इवेंट में स्पॉट हुई. जहां दोनों ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने पर एकसाथ थिरकते हुए नजर आए. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कार्तिक आर्यन ‘जुम्मा चुम्मा’ संग पर नाचीं अनन्या
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का ये वीडियो उनके एक फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में अनन्या हॉल्टर-नेक गाउन पहने हुए ग्लैमरस लुक में नजर आई. वहीं कार्तिक ने ऑल-ब्लैक कैजुअल आउटफिट में जलवा बिखेरा.दोनों एक टेबल पर चढ़कर अमिताभ बच्चन के ब्लॉकबस्टर गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ पर शानदार डांस मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों का वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
कार्तिक ने की थी अनन्या की तारीफ
बता दें कि इससे पहले कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रैपअप पार्टी का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो अनन्या पांडे समेत फिल्म की पूरी टीम के साथ मस्ती करते हुए नजर आए थे. इसे शेयर करते हुए कार्तिक ने को-स्टार अनन्या की खूब तारीफ भी की थी. एक्टर ने लिखा था कि, ‘इतनी शानदार कोस्टार होने के लिए शुक्रिया.आपके साथ काम करना हमेशा बेहद खुशी की बात है..’ कार्तिक और अनन्या इससे पहले फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में साथ काम कर चुकी हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’?
कार्तिक और अनन्या की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. फिल्म अगले साल यानि 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. दोनों को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड हैं.
ये भी पढ़ें -
Bollywood की 5 एक्ट्रेसेस जो कैरी करती हैं सबसे महंगे बैग्स, कीमतें 10–15 लाख तक